छत्तीसगढ़

लाखों का चोरी हुआ सामान बरामद, 02 आरोपी गिरफ्तार

रायपुर 
पुलिस अधीक्षक  कोरिया  त्रिलोक बंसल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  रोहित झा एवं उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय बैकुंठपुर श्रीमती कविता ठाकुर के द्वारा बंद खदान कटकोना में हो रहे चोरी के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु निर्देश प्राप्त होने पर थाना प्रभारी संदीप कुमार सिंह के नेतृत्व में थाना पटना के अपराध क्रमांक 194/ 2022 धारा 457, 380 ताहि एवं अपराध क्रमांक 529/2022 के अज्ञात चोरों का पता साजी किया जा रहा था, कि दिनांक 12.12.2022 को मुखबिर से प्राप्त सूचना पर मनेंद्रगढ़ लालपुर बसोरपारा निवासी मंता प्रसाद पिता शीतल प्रसाद बसोर, उम्र 34 वर्ष तथा उजित उर्फ रवि बसोर पिता बबून और दाल प्रताप बसोर उम्र 24 वर्ष दोनों निवासी ग्राम लालपुर बसोर पारा थाना मनेंद्रगढ़ जिला एमसीबी छत्तीसगढ़ को तलब कर पूछताछ किया गया। जो अपराध करना स्वीकार किए, घटना में प्रयुक्त टाटा पिकप योद्धा चोरी किया हुआ कबाड़ लगभग 1 टन, केबल वायर 30 मीटर  सीसीटीवी कैमरा, डीवीआर पुराना लाइट फिटिंग 06 नग एवं अन्य सामान कुल जुमला कीमती ₹945000 का जप्त किया गया है।

 प्रकरण के आरोपी मंता प्रसाद पिता शीतल प्रसाद बसोर उम्र 34 वर्ष तथा उचित उर्फ रवि बसोर पिता बबून और दल प्रताप बसोर उम्र 24 वर्ष दोनों निवासी ग्राम लालपुर बसोरपारा थाना मनेन्द्रगढ़ जिला एमसीबी छत्तीसगढ़ को दिनांक 12.12.2022 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया है प्रकरण के अन्य आरोपी फरार हैं जिनकी पतासाजी कर शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा। संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी पटना संदीप कुमार सिंह सउनि. धनंजय सिंह प्रधान आरक्षक  354 अमित त्रिपाठी आरक्षक क्रमांक 636 रामायण सिंह आरक्षक क्रमांक 199 मोहम्मद इजहार आरक्षक क्रमांक 484 नंदकुमार सिंह के  सराहनीय योगदान रहा

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button