जबलपुर.
जबलपुर से इंदौर के बीच वंदेभारत ट्रेन चलाने की तैयारियां जबलपुर रेल मंडल ने एक बार फिर तेज कर दी है, हालांकि रेल प्रशासन की यह तैयारियां इसी साल के शुरुआत से ही होने लगी थी, किंतु जबलपुर की बजाय रेलवे बोर्ड ने भोपाल से निजामुद्दीन के बीच वंदे भारत ट्रेन को चला दिया गया. अब एक बार फिर उम्मीद बंधी है कि जबलपुर-इंदौर के बीच वंदे भारत ट्रेन अगले माह मई में शुरु हो सकती है, जबलपुर के साथ-साथ देश में 3 और नई वंदेभारत विभिन्न शहरों के बीच शुरू होने की संभावना जताई जा रही है.
जबलपुर-इंदौर वंदेभारत ट्रेन को चलाने की तैयारियां जबलपुर में एक बार फिर से तेज कर दी गई हैं. मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) विवेक शील खुद इन तैयारियों पर नजर रख रहे हैं. पिछले दो से तीन दिनों के दौरान उन्होंने ट्रेन चलाने की तैयारियों का लगातार जायजा लेने जबलपुर स्टेशन का निरीक्षण किया जा रहा है. इस दौरान मंडल के ऑपरेटिंग, इंजीनियरिंग, मैकेनिकल, कमर्शियल विभाग के आला अधिकारी मौजूद रहे. तकनीकी पहलुओं का अध्ययन करने के बाद तय किया गया है कि वंदेभारत ट्रेन को प्लेटफार्म एक की बजाए छह से चलाया जाएगा, जिसके बाद अब इस प्लेटफार्म तक सभी तकनीकी खामियों को दूर किया जा रहा है.
ट्रेन रवाना करने जबलपुर आ सकते हैं पीएम
डीआरएम ने निरीक्षण के दौरान प्लेटफार्म छह की वीआइपी एंट्री से लेकर पार्किंग समेत अन्य जगह का जायजा लिया. जानकारों के मुताबिक मई माह में वंदे भारत ट्रेन का रैक जबलपुर को मिल सकता है और इसी माह ट्रेन को चलाने की भी तैयारी है. ट्रेन जबलपुर से रवाना होगी, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद हरी झंड़ी दिखाकर रवाना करेंगे. रेलवे बोर्ड से जबलपुर रेल मंडल को यह जानकारी दी गई है, जिसके बाद तैयारियां और तेज हो गई हैं. डीआरएम विवेक शील ने गुरूवार को एडीआरएम दीपक गुप्ता, अमिताज बल्लभ और जेपी सिंह, विराट गुप्ता समेत आला अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया. इसके बाद मंडल कार्यालय में आला अधिकारियों की बैठक भी ली. इसके बाद मौजूदा हालात और पीएम के आने की तैयारियों की जुड़ी जानकारी पश्चिम मध्य रेलवे मुख्यालय और रेलवे बोर्ड को दी गई है.
देश में अप्रैल और मई में तीन-तीन चलेंगी वंदे भारत ट्रेनें
अप्रैल माह में तीन वंदे भारत ट्रेन चलाई जाएंगी. इसमें पहली ट्रेन अजमेर- नईदिल्ली के बीच चलेगी, दूसरी चेन्नई-कोयम्बटूर और तीसरी ट्रेन सिकंदराबाद से तिरूपति के बीच चलेगी. इसके बाद मई में भी वंदेभारत के तीन रैक देश को मिलेंगे. संभावना है पीएमओ की सहमति के बाद इन रैक को रेलवे बोर्ड मई माह में इनमें से एक ट्रेन को गुवाहाटी से पटना के बीच चलाया जाएगा. वहीं दूसरा रैक लखनऊ से दिल्ली और तीसरा रैक जबलपुर से इंदौर के बीच चल सकता है. इसको देखते हुए जबलपुर रेल मंडल से उद्घाटन समारोह की तैयारियां तेज कर दी हैं.
कितने वक्त में सफर होगा पूरा
अभी सूत्रों के हवाले से जो मीडिया में खबरें चल रहीं हैं, उसके अनुसार वंदे भारत ट्रेन जबलपुर से सुबह 5 बजे चलकर इटारसी, भोपाल, उज्जैन होते हुए इंदौर पहुंचेगी. वहीं वापसी में यह ट्रेन दोपहर 3 बजे इंदौर से रवाना होकर इसी रास्ते से जबलपुर वापस अपने गंतव्य तक पहुंचेगी. हालांकि, वंदे भारत ट्रेन की स्पीड 160 किमी प्रति घंटे की है, लेकिन जबलपुर से भोपाल और भोपाल से इंदौर के बीच बने रेलवे ट्रैक की अधिकतम गति 130 किमी प्रतिघंटा की है. इस वजह से इस रूट पर वंदे भारत ट्रेन को उसकी फुल स्पीड से चलाना संभव नहीं हो सकता है. इसका सफर करीब 7 घंटे में पूरा हो जाएगा जिससे यात्रियों का काफी वक्त बचेगा.