टीकमगढ़
फसल जलकर हुई खाक ग्रामीणों की मदद से किसान की फसल पर आग पर काबू पाया ! जिले के ग्राम अजनौर का यह मामला बताया जा रहा है बड़ी खबर है तस्वीरें आप देख पा रहे हैं खड़ी फसल में आग लग गई खेत में शॉर्ट सर्किट के कारण लगी आग ग्रामीणों की मदद से किसान की फसल पर आग पर काबू पाया अमर राजपूत द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया अजनौर सागर समर्रा मोजे में लगी आग एक बोरा के खेत का गेहूं जलकर हो गया खाक टीकमगढ़ के ग्राम अजनौर का रहने वाला बन्दू लोधी के खेत में शार्ट सर्किट के कारण लगी आग 1 कुंटल 20 किलो गेहूं बोया गया था जो जलकर खाक हो गया है एकत्रित हुए ग्रामवासियों की मदद से आग को काबू में पाया 3 बजे के दरमियान खेत की खड़ी फसल में लगी आग ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया है