देश

एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल के 24,000 पदों पर निकली भर्ती

कर्मचारी चयन आयोग ने एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल भर्ती 2022 के लिए आवेदन का लिंक एक्टिव कर दिया है।एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल भर्ती 2022 का नोटिफिकेशन 27 अक्टूबर को जारी हुआ था। इसके जरिए 24000 से अधिक खाली पदों पर भर्ती होगी। एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए उम्र सीमा 18 से 23 साल है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट मिलती है जो इस बार भी जारी रहेगी।

सभी उम्मीदवारों को उम्र सीमा में 3 साल की छूट

एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल भर्ती 2022 में सभी कैंडिडेट्स को अधिकतम आयु सीमा में तीन साल की छूट मिलेगी। आयु सीमा में तीन साल की छूट देने का फैसला कोरोना महामारी के चलते लिया गया है। ऐसे में यदि आप जीडी कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए ओवरएज हो चुके हैं तो भी एक मौका है।

Related Articles

एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल भर्ती नोटिफिकेशन 2022 के अनुसार, सामान्य स्थिति में उम्मीदवारों की उम्र 1 जनवरी 2023 को कम से कम 18 साल और अधिकतम 23 साल होना चाहिए। उम्मीदवारों का जन्म 2 जनवरी 2000 से 1 जनवरी 2005 के बीच होना चाहिए। लेकिन अधिकतम आयु सीमा में 3 साल की छूट (उम्मीदवारों का जन्म 2 जनवरी 1997 से पहले नहीं हुआ होना चाहिए) दी जा रही है।

आरक्षण के नियमानुसार उम्र सीमा में मिलने वाली छूट

  • एससी/एसटी-5 साल
  • ओबीसी- 3 साल
  • एक्स सर्विसमैन-3 साल
  • 1984 और 2002 के गुजरात दंगे में मारे गए पीड़ितों के बच्चे और आश्रित (जनरल)- 5 साल
  • 1984 और 2002 के गुजरात दंगे में मारे गए पीड़ितों के बच्चे और आश्रित (ओबीसी)-8 साल
  • 1984 और 2002 के गुजरात दंगे में मारे गए पीड़ितों के बच्चे और आश्रित (एससी/एसटी)-10 साल

अप्लीकेशन फीस

एसएससी कॉन्स्टेबल जीडी भर्ती 2022 के लिए अप्लीकेशन फीस 100 रुपये रखी गई है। लेकिन सभी वर्ग की महिलाओं, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और एक्स सर्विसमैन के लिए आवेदन निशुल्क है।

सिलेक्शन प्रोसेस

  • ऑनलाइन कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा
  • फिजिकल एफिशियंसी टेस्ट (पीएमटी) और फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट (पीएमटी)
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन।
  • मेडिकल टेस्ट।

ऐसे करें आवेदन

  • ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन करें। अप्लाई लिंक पर क्लिक करें।
  • जरूरी डाक्यूमेंट्स, फोटो और सिग्नेचर अपलोड करें।
  • अपनी कैटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • आवेदन फॉर्म सबमिट करने के बाद अंत में इसका प्रिंट आउट निकाल कर रख लें।
khabarbhoomi

खबरभूमि एक प्रादेशिक न्यूज़ पोर्टल हैं, जहां आपको मिलती हैं राजनैतिक, मनोरंजन, खेल -जगत, व्यापार , अंर्राष्ट्रीय, छत्तीसगढ़ , मध्याप्रदेश एवं अन्य राज्यो की विश्वशनीय एवं सबसे प्रथम खबर ।

Show More

khabarbhoomi

खबरभूमि एक प्रादेशिक न्यूज़ पोर्टल हैं, जहां आपको मिलती हैं राजनैतिक, मनोरंजन, खेल -जगत, व्यापार , अंर्राष्ट्रीय, छत्तीसगढ़ , मध्याप्रदेश एवं अन्य राज्यो की विश्वशनीय एवं सबसे प्रथम खबर ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button