मुंबई
इस शनिवार को द कपिल शर्मा शो इंडियाज बेस्ट डांसर सीजन 3 के जजों- सोनाली बेंद्रे, गीता कपूर और टेरेंस लुइस एवं आकर्षक होस्ट जय भानुशाली का स्वागत करने के लिए तैयार है। इस एपिसोड को और खास बनाने के लिए इंडियाज बेस्ट डांसर सीजन 3 के कंटेस्टेंट्स- नोरबू, सुष्मिता तमांग और शिवम वानखेड़े की शानदार परफॉर्मेंस भी होगी।
सोनाली बेंद्रे बताएंगी कि उन्होंने कभी एक एक्टर बनने का नहीं सोचा था। वो कहती हैं, आप मूर्ख ही होंगे यदि आप अपने रास्ते में आने वाले मौकों को नहीं अपनाते हैं। इसलिए मैंने तय किया कि मैं कभी भी अपने रास्ते में आने वाले किसी भी अवसर को हाथ से न जाने दूं और उससे सबकुछ सीखूं और इस तरह मैं आज यहां हूं। दिव्या दत्ता ने शेयर किया, जब मैं सोनाली के साथ एक्टिंग कोर्स कर रही थी, तब हमारे कॉलेज के करीब फिल्म ‘अंदाज अपना अपना’ की शूटिंग हो रही थी। हम पास के बंगले में शूटिंग देखने के लिए दीवार पर चढ़ जाते थे।