मुंबई
सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन इंडियाज बेस्ट डांसर के तीसरे सीजन के साथ लौट आया है और इसे लेकर दर्शकों के बीच भी काफी हलचल है। 8 अप्रैल को रात 8 बजे से शुरू हो रहे इस शो में देश भर के डांस प्रेमी, ईईएनटी (एंटरटेनमेंट, इमोशन, न्यूनेस एवं टेक्नीक) स्पेशलिस्ट्स – जज सोनाली बेंद्रे, टेरेंस लुइस और गीता कपूर को इम्प्रेस करने के लिए आॅडिशन राउंड में अपनी बेस्ट परफॉर्मेंस देंगे।
जहां जज टेरेंस लुइस और गीता कपूर ‘टेक्नीक’ और ‘न्यूनेस’ के आधार पर कंटेस्टेंट्स को परखने में अपनी भूमिका निभाएंगे, वहीं सोनाली बेंद्रे ‘एंटरटेनमेंट’ और ‘इमोशन’ की कसौटी पर कंटेस्टेंट्स का आकलन करेंगी। डांस के एक नए युग की शुरूआत करते हुए, यह सीजन उन कंटेस्टेंट्स को सामने लाएगा, जिनके मूव्स ही उनकी पहचान हैं, और कैसे वे इस कला के जरिए खुद को एक्सप्रेस करते हैं।