कलेक्टर विकास मिश्रा ने मंगलवार को समय-सीमा की बैठक में दिए निर्देश
डिंडौरी
कलेक्टर विकास मिश्रा ने लाड़ली बहना योजना का हाट-बाजारों में प्रचार वाहन के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार करने और महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा दीवार लेखन, मुनादी इत्यादि कराने के निर्देश दिए हैं। जिससे जिले की बहनों को मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का लाभ मिल सके। उन्होंने बताया कि चयनित बहनों को लाड़ली बहना योजना के तहत एक हजार रूपए प्रतिमाह प्रदान किए जायेगें। कलेक्टर विकास मिश्रा मंगलवार को कलेक्टेªट सभाकक्ष में आयोजित समय-सीमा की बैठक में उक्त निर्देश दिए। इस अवसर पर डीएफओ साहिल गर्ग, अपर कलेक्टर सरोधन सिंह, जिला पंचायत की मुख्यकार्यपालन अधिकारी श्रीमती नंदा भलावे कुशरे, एसडीएम शहपुरा श्रीमती काजल जावला, संयुक्त कलेक्टर सुरजनी वर्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. रमेश मरावी, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग डाॅ. संतोष शुक्ला, जिला समन्वयक सर्व शिक्षा अभियान रावेन्द्र मिश्रा, जिला योजना अधिकारी ओ.पी. सिरसे सहित विभागीय अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे। कलेक्टर विकास मिश्रा ने विभागीय कार्याें में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर सरजू प्रसाद आर्मो, मनी दोलतानी, एससी शुक्ला और गोपाल साहू को स्टार आॅफ द मंथ’’ से सम्मानित किया।
कलेक्टर विकास मिश्रा ने पर्यावरण की रक्षा के लिए प्लास्टिक/पाॅलीथिन का उपयोग नही करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि प्लास्टिक/पाॅलीथिन स्वास्थ्य और पर्यावरण के लिए हानिकारक है। अपनी दिनचर्या में प्लास्टिक/पाॅलीथिन का पूरी तरह से त्याग करें। अपने आसपास के वातावरण को साफ व स्वच्छ रखें। कलेक्टर विकास मिश्रा ने जिले में ’’सेव द रिवर’’ अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि यह अभियान जिले की प्रमुख नदियां, चकरार, बुढनेर, सिलगी, सिवनी सहित अन्य नदियों में चलाया जाएगा। इस अभियान में लोगों को जल संरक्षण और वृक्षारोपण के लिए प्रेरित किया जाएगा। कलेक्टर विकास मिश्रा ने स्कूल परिसर के आसपास 100 मीटर की दूरी तक पान, गुटखा एवं नशीली पदार्थ विक्रय करने वाले दुकानों को हटाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने जिले में महिला किसानों को शासन की योजनाओं से लाभांवित करने को कहा।
कलेक्टर विकास मिश्रा ने ग्राम पंचायतों में गर्मी के मौसम में पेयजल की कठिनाई न हो, इसके लिए विस्तृत कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए। जिससे गर्मी के मौसम में पेयजल की समस्या न हो। कलेक्टर विकास मिश्रा ने सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों का निराकरण सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ करने को कहा। उन्होंने कहा कि सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों का निराकरण लेवल-1 एवं लेवल-2 पर ही करना सुनिश्चित करें। कलेक्टर विकास मिश्रा ने सभी विभागांे को 10 अप्रैल तक विभागीय योजनाओं का क्रियान्वयन करने के लिए विस्तृत कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए। कलेक्टर विकास मिश्रा ने बताया ग्रामीणों की समस्याओं का स्थानीय स्तर पर निराकरण के लिए जनसेवा से सुराज अभियान प्रारंभ किया जाएगा।
इस अभियान में ग्रामीणों से सीधा संवाद होगा। उन्होंने दोनों अनुविभागीय क्षेत्रों में जनसेवा से सुराज अभियान प्रति सप्ताह आयोजित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर विकास मिश्रा ने विद्युत विभाग को निर्देश दिए कि जिले में विद्युत आपूर्ति का संचालन सुचारू रूप से करें। किसी भी स्थिति में अघोषित विद्युत कटौती न की जाए। कलेक्टर विकास मिश्रा ने आयोजित बैठक में समय-सीमा पत्रक, मानव अधिकार एवं न्यायालयीन प्रकरणों का निराकरण सर्वोच्च प्राथमिकता से करने के निर्देश दिए।