छत्तीसगढ़रायगढ़रायपुर

सिंगर ‘राकेश शर्मा’ ने गड्ढों में लेट कर लगाई गुहार, रायगढ़-घरघोड़ा की खराब सड़क बनवाने की प्रार्थना

रायगढ़। नवरात्र के समय जस गीत गाये जाते हैं। इस सुरीली परंपरा रहती में माता की भक्ति की जाती है। मगर छत्तीसगढ़ के एक सिंगर ने अनोखा प्रयोग किया है । इस बार जस गीत तो गाया, मगर साथ में सड़कों की समस्या भी इस गीत में दिखा दी।

रायगढ़ से घरघोड़ा तक की खस्ताहाल सड़क पर लेट-लेट कर (कर नापते हुए ) गायक ने अपना वीडियो सॉन्ग शूट किया। गाने में सिंगर राकेश शर्मा ने सड़क बनवाने की अपील माता से की है। यह वीडियो अब काफी चर्चा में है। सियासी दल भी इस वीडियो के जरिए सत्ता से सवाल कर रहे हैं । पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने इस वीडियो को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया है।

ऐसे आया आईडिया

सिंगर राकेश शर्मा सामाजिक मुद्दों को अपने गीतों के जरिए उठाते रहे हैं। इससे पहले पर्यावरण और शिक्षा को लेकर भी शर्मा ने गाने बनाए हैं। लंबे वक्त से रायगढ़ घरघोड़ा के बीच सड़क से लोग परेशान रहे हैं, इसलिए जस गीत में सड़क का मुद्दा उठाने की सोची। राकेश ने बताया कि यह कहना सही नहीं होगा कि इस गीत को मैंने बनाया असल में इस गीत को देवी मां ने ही बनाया है क्योंकि नवरात्र के पहले दिन इस गाने को बनाने का ख्याल आया, दूसरे दिन हमने इस गाने को शूट किया और तीसरे दिन यह गाना हमने लोगों के बीच साझा किया।

शूट के दौरान सिंगर को भी लगी चोट

सिंगर राकेश शर्मा ने गड्ढों पर लेट लेट कर इस वीडियो को सॉन्ग को शूट किया । इस दौरान राकेश के भी हाथ पाव छिल गए । उन्होंने कहा कि इस सड़क की समस्या पुरानी है। उबड़ खाबड़ सड़क पर लेट कर सॉन्ग सूट करना मुश्किल था। राकेश के कोहनी और घुटनों में भी हल्की चोट आई।

गाने की शूटिंग को लेकर राकेश ने बताया कि ऑटो में हमारी टीम बैठकर सड़क के हिस्से में पहुंची। इसके बाद कुछ दूर तक हमने इस गाने को शूट किया ।अलग-अलग एंगल से हमने इस गाने को फिल्माया ।सड़क बेहद खराब है अब लोग इस गीत को पसंद कर रहे हैं और इस गीत के जरिए ही प्रार्थना कर रहे हैं कि रायगढ़ और घरघोड़ा के बीच की सड़क बन जाए।

khabarbhoomi

खबरभूमि एक प्रादेशिक न्यूज़ पोर्टल हैं, जहां आपको मिलती हैं राजनैतिक, मनोरंजन, खेल -जगत, व्यापार , अंर्राष्ट्रीय, छत्तीसगढ़ , मध्याप्रदेश एवं अन्य राज्यो की विश्वशनीय एवं सबसे प्रथम खबर ।

Show More

khabarbhoomi

खबरभूमि एक प्रादेशिक न्यूज़ पोर्टल हैं, जहां आपको मिलती हैं राजनैतिक, मनोरंजन, खेल -जगत, व्यापार , अंर्राष्ट्रीय, छत्तीसगढ़ , मध्याप्रदेश एवं अन्य राज्यो की विश्वशनीय एवं सबसे प्रथम खबर ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button