छत्तीसगढ़

श्री बागेश्वर धाम सरकार की श्रीराम कथा 17 से 23 तक, दिव्य दरबार 20 व 21 को

रायपुर
श्री 1008 बागेश्वर धाम सरकार श्रीराम कथा करने के लिए 17 की सुबह राजधानी रायपुर पहुंचेंगे और दोपहर 1 बजे से शाम को 4 बजे तक 17 से 23 जनवरी तक बालाजी महाराज के ऊपर श्रीराम कथा करेंगे। 20 व 21 जनवरी को भव्य दिव्य दरबार सुबह 9 बजे से 11 बजे तक होगी। 16 जनवरी को सुबह 9 बजे काली मंदिर से कलश यात्रा निकलेगी जो पूरे क्षेत्र का भ्रमण करने के बाद कथा स्थल हनुमान मंदिर मैदान गुढि?ारी पहुंचेगी। उक्त आयोजन श्रीमती अलका ओमप्रकाश मिश्रा करवा रहे है।

पत्रकारों से चर्चा करते हुए ओमप्रकाश मिश्रा, बसंत अग्रवाल, बागेश्वर धाम सरकार के शिष्य ने बताया कि बागेश्वर धाम सरकार की धाम में आने के लिए मरीज को लाने की जरुरत नही है उसकी फोटो बस लाने पर ही उनकी समस्याओं का हल हो जाएगा। जो सच्चाई के धर्म पर चल रहे होंगे तो उनके विरोधी होंगे ही होंगे। गुरुदेव कहते है कि तांत्रिक और अंधविश्वास से बचे इसलिए पिछले दिनों कुछ लोग अपने धर्म में वापस आ गए। 17 जनवरी से 25 दिन तक कथा होने वाली थी उसे दो दिन कम दिया गया है, अब यह कथा 17 जनवरी से 23 जनवरी तक होगी। 20 व 21 जनवरी को भव्य दिव्य दरबार लगेगा। व्यवस्था की बात करें तो ओमप्रकाश मिश्रा के परिवार व आयोजन समिति ने इसकी पूरी तैयारी हो गई है। कथा सुनने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, राज्यपाल सुश्री अनुसुइया उइके, क्षेत्रीय विधायक विकास उपाध्याय के अलावा अन्य वरिष्ठजन पहुंचेंगे। बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं की रुकने की व्यवस्था की गई है, कथा स्थल में रात में रुकने की व्यवस्था नहीं है।

ओमप्रकाश मिश्रा के परिवार वालों ने पिछले दिनों चिलपहारी में कथा सुनने के लिए उनके दरबार में आए थे और उन्होंगे यहां संकल्प लिया था कि उनकी कथा वे कराएंगे और उनके संकल्प को गुरुजी ने स्वीकार कर लिया और 17 जनवरी की सुबह वे राजधानी रायपुर पहुंच रहे है। इससे पहले 16 जनवरी को भव्य कलश यात्रा गुढि?ारी के काली मंदिर से निकलेगी जो गुढि?ारी क्षेत्र का भ्रमण करते हुए कथा हनुमान मंदिर मैदान गुढि?ारी पहुंचेगी। बागेश्वर धाम सरकार की कथा सुनने आने भक्तों के लिए डब्ल्यूआरएस कॉलोनी, कोटा और एक दो जगहों पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है। कलेक्टर व एसपी ने कथा स्थल का जायजा ले लिया है और वे व्यवस्था से संतुष्ट है।

ओमप्रकाश मिश्रा ने कथा सुनने वाले भक्तों से अपील करते हुए कहा कि वे जब कथा सुनने आएं तो अपने कीमती सामानों को घर में रखकर आएं। क्योंकि पिछली बार जो यहां कथा का आयोजन हुआ था उसमें कई लोगों के सामानों की चोरी होने की बात सामने आई थी।

KhabarBhoomi Desk-1

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button