लंबे इंतजार के बाद आखिरकार साउथ स्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 की शूटिंग शुरू हुई। रिपोर्ट्स की मानें तो हैदराबाद की रमोजी फिल्म सिटी में शुरू हुई फिल्म की शूटिंग के लिए स्पेशल सेट तैयार किया गया है। डायरेक्टर सुकुमार की 450 करोड़ के बजट में बन रही इस फिल्म को लेकर पहले खबरें आई थीं कि इसकी शूटिंग बैंकॉक में शुरू होगी, बाद में मेकर्स ने कुछ कारणों से हैदराबाद में ही फिल्म की शूटिंग शुरू करने का फैसला किया। कहा जा रहा है कि पुष्पा- 2 की टीम ने सेट पर जाने से पहले ही फिल्म का एक टीजर भी तैयार कर लिया है। टीजर 2023 के मिड में रिलीज करने की प्लानिंग है। इसी बीच फिल्म की रिलीज डेट भी सामने आई है।
रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म को 2024 की संक्रांति पर सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। रिपोर्ट्स की मानें तो पहली फिल्म के मुकाबले पुष्पा 2 का बजट बढ़ा दिया गया है। दरअसल, पहली फिल्म को मिली सक्सेस के बाद मेकर्स ने दूसरे पार्ट को लार्ज स्केल पर बनाने का प्लान बनाया और इसी वजह से फिल्म का बजट भी बढ़ा दिया गया। रिपोर्ट्स की मानें तो पुष्पा-2 को अब करीब 450 करोड़ के बजट में बनाया जा रहा है। आपको बता दें कि पुष्पा के पहले पार्ट के रिलीज होने के बाद से ही इसके दूसरे पार्ट का फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। लंबे समय से पुष्पा- 2 की शूटिंग को लेकर खबरें आ रही है। अब कहीं जाकर फिल्म की शूटिंग शुरू हुई। बता दें कि डायरेक्टर सुकुमार ने पुष्पा को 170-250 करोड़ के बजट के बीच तैयार किया था। 2021 दिसंबर में रिलीज हुई इस फिल्म ने बॉक्स आॅफिस पर जमकर कदर मचाया था। फिल्म ने 373 करोड़ का बिजनेस किया था। फिल्म का साउथ के साथ की हिंदी बेल्ट भी जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था। पुष्पा- 2 में अल्लू अर्जुन के साथ रश्मिका मंदाना लीड रोल में नजर आएंगी। इसके अलावा फिल्म विजय सेतुपति और फहद फासिल विलेन का किरदार निभाते नजर आएंगे। हाल ही में खबर आई थी कि फिल्म में राम चरण कैमियो करेंगे।