
⭐
⭐
परिजनों सहित पूरे नगर ने पुलिस टीम को बैठाया सर आंखों पर
खरसिया। रायगढ़ पुलिस टीम ने पूरी सजगता और सक्रियता के साथ महज चार पांच-घंटों की जबरदस्त मशक्कत करते हुए नन्हे शिवांश को सकुशल घर पहुंचाया वहीं किडनैपर्स को हवालात। कहना होगा कि आज रायगढ़ पुलिस टीम ने अपने सीने पर एक ऐसा तमगा जड़ा है, जिसकी चमक वर्षों वर्षों तक बरकरार रहेगी।
काम से निकाले जाने की खुन्नस और रातों-रात लखपति बनने के इरादे से जांजगीर जिले के बाराद्वार निवासी खिलावन महंत ने शनिवार को खरसिया के व्यापारी राहुल अग्रवाल के नन्हे शिवांश का अपहरण कर लिया, वहीं अपने साथियों के साथ षड्यंत्र के मुताबिक बालक को किसी पेशेवर गिरोह के सुपुर्द कर 25 लाख रुपए मिलने का ख्वाब सजाया। परंतु रेंज आईजी रतनलाल डांगी, पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह, एडिशनल एसपी अभिषेक वर्मा और खरसिया एसडीओपी पीताम्बर पटेल, टीआई सुमतराम साहू तथा चौकी प्रभारी नंदकिशोर गौतम सहित पूरी रायगढ़ पुलिस टीम ने किडनैपर के ख्वाबों पर पानी फेर दिया।
एसडीओपी पीताम्बर पटेल ने सूचना प्राप्त होने पर तत्काल 2 पुलिस टीम बनाकर किडनैपर्स के पीछे लगा दी थी। वहीं रेंज आईजी डांगी तथा एसपी संतोष सिंह के द्वारा लगातार की जा रही सुपर मॉनिटरिंग ने ऐसा सुखद परिणाम दिलाया कि नगर में पुलिस प्रशासन जिंदाबाद के नारे लगने लगे, बालक शिवांश की कुशल बरामदगी तथा किडनैपर्स के खूंटी जिले झारखंड से पकड़े जाने पर परिजनों सहित पूरे नगर ने पुलिस प्रशासन को सर आंखों पर बैठा लिया।
▪️ तमाम रात जागा था शहर
नन्हे शिवांश के अपहरण की बात पूरे नगर में सनसनी की तरह फैल गई। वहीं सर्वाधिक सक्रिय युवा नेता सुनील शर्मा ने पुलिस प्रशासन सहित मंत्री उमेश पटेल को यह सूचना दी, फिर तो स्वयं मंत्री पटेल अलर्ट हो गए और उन्होंने शीघ्रातिशीघ्र बालक को सकुशल घर पहुंचाने की बात पुलिस प्रशासन से कही। वहीं परिजनों शुभचिंतकों सहित पूरे नगर ने अपने अपने इष्ट से प्रार्थना का दौर शुरू कर दिया था।
▪️ तीनों आरोपी पुलिस रिमांड पर
आरोपी 1. खिलावन दास महंत उम्र 28 वर्ष निवासी सरवानी थाना बाराद्वार जिला जांजगीर चांपा, 2. अमर दास महंत उम्र 23 वर्ष नवापारा खरसिया 3. संजय सिदार 30 वर्ष नवापारा खरसिया को पुलिस रिमांड पर लेकर गहन पूछताछ की जा रही है। हालांकि पुलिस ने बताया कि यह कोई पेशेवर अपराधी नहीं हैं, परंतु पूरे घटनाक्रम को देखते हुए किसी गिरोह से लिंक जुड़े होने की आशंका जताई जा रही है। बरहाल आरोपियों पर धारा 368, 120बी, 34आईपीसी तथा 25 आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
▪️ लगा बधाइयों का तांता
पुलिस टीम की इस चमकीली सफलता पर लगातार बधाइयों का तांता लगा रहा। परिजनों सहित रोटरी क्लब, लायंस क्लब, प्रेस क्लब, श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ तथा अन्यान्य सभी सामाजिक संस्थाओं ने पुलिस टीम का हृदय से सत्कार एवं आभार व्यक्त किया।
