नई दिल्ली
चीनी कंपनियों के शेयर अब अपने निवेशकों के पोर्टफोलियो की मिठास बढ़ाने लगे हैं। शुक्रवार को बन्नारी अम्मान शुगर्स, डालमिया भारत शुगर एंड इंडस्ट्रीज, श्री रेणुका शुगर्स, बलरामपुर चीनी मिल्स, द्वारिकेश शुगर इंडस्ट्रीज, विश्वराज शुगर इंडस्ट्रीज , केएम शुगर मिल्स , अवध शुगर एंड एनर्जी, बजाज हिन्दुस्तान और ईआईडी पैरी बढ़त पर रहे।
बजाज हिंदुस्तान शुगर के शेयरों ने शुक्रवार के कारोबार में 10 फीसद के अपर सर्किट पर था। चीनी शेयरों में तेजी की वजह मोदी सरकार सरकार की वह घोषणा है, जिसमें सरकार ने कहा है कि वह चालू 2022-23 विपणन वर्ष के लिए चीनी निर्यात कोटा बढ़ाने पर विचार कर सकती है।
इसके बाद बजाज हिंदुस्तान अपने अगस्त के निचले स्तर 8.37 रुपये की तुलना में 105.26 फीसद बढ़कर 17.15 रुपये पर पहुंच गया है। बता दें खाद्य सचिव संजीव चोपड़ा ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स को बताया कि सरकार स्थानीय उत्पादन का आकलन करने के बाद जनवरी में कोटा प्रणाली के तहत अतिरिक्त चीनी निर्यात की अनुमति देने पर विचार करेगी।
इन कंपनियों के शेयर उछले
इस खबर के बाद शुक्रवार को शुगर कंपनियों के शेयर उछाल के साथ बंद हुए। बन्नारी अम्मान शुगर्स 0.42 फीसद ऊपर 2850 रुपये पर बंद हुआ तो डालमिया भारत शुगर एंड इंडस्ट्रीज 5.68 फीसद ऊपर 367.45 रुपये पर। श्री रेणुका शुगर्स 3.22 फीसद चढ़कर 59.35 रुपये पर पहुंच गया। बलरामपुर चीनी मिल्स में भी 2.30 फीसद की तेजी देखी गई और यह 394.45 रुपये पर बंद हुआ था। द्वारिकेश शुगर इंडस्ट्रीज करीब 5 फीसद ऊपर 102.50 रुपये , विश्वराज शुगर इंडस्ट्रीज करीब 10 फीसद ऊपर 18.80 रुपये पर बंद हुआ।