Breaking Newsबिहार

झारखंड में सात आईपीएस अधिकारियों के ट्रांसफर

रांची

राज्य में लगातार बढ़ रहे अपराध के बीच राज्य सरकार ने पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल किया है. झारखंड सरकार ने सात आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर आदेश जारी किया है. इनमें होमगार्ड डीजी रहे अनिल पालटा को रेल महानिदेशक बनाया गया है. वहीं केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से वापस लौटे एमएस भाटिया को होमगार्ड एवं अग्निशमन विभाग का महानिदेशक सह समादेष्टा की जिम्मेदारी गई है.

हेमंत सोरेन सरकार ने बुधवार को प्रशासनिक अमले में बड़े बदलाव किए. झारखंड सरकार ने सात आईपीएस अधिकारियों का मंगलवार को स्थानांतरण आदेश जारी कर नवीन पदस्थापना की है. राज्य सरकार ने अनिल पालटा होमगार्ड महानिदेशक से हटाकर रेल डीजी बनाया गया है. वहीं एमएस भाटिया को होमगार्ड महानिदेशक के पद पर पदस्थ किया है.
इसके अलावा पुलिस मुख्यालय में आईजी प्रोविजन पंकज कंबोज को झारखंड पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड में प्रबंध निदेशक की जिम्मेदारी दी गई है. साथ ही राज्य सरकार ने 2021 और 2022 बैच के प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारियों की भी तैनाती की है.

Related Articles

2021 बैच के प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारी शुभम कुमार खंडेलवाल को एसडीपीओ सिमरिया, गौरव गोस्वामी को एसडीपीओ पतरातू बनाया गया है. वहीं, 2022 बैच के आईपीएस वी शंकर को एसडीपीओ किस्को और शिवम प्रकाश को एसडीपीओ चक्रधरपुर बनाया गया है. गृह विभाग की अधिसूचना के अनुसार वैसे पदाधिकारी जिनकी पोस्टिंग कहीं नहीं हुई, लेकिन इस पदस्थापना से उनकी पदस्थापना प्रभावित हुई है, तो उन्हें पुलिस मुख्यालय में योगदान का आदेश दिया गया है.

29 डीएसपी को नक्सल अभियान की जिम्मेदारी
पुलिस मुख्यालय ने राज्य के 39 प्रशिक्षु डीएसपी को अपने विशेष अभियान में लगाया. इनमें 29 डीएसपी को नक्सल विरोधी अभियान व 10 डीएसपी को साइबर अपराध की रोकथाम के लिए विभिन्न जिलों में तैनात किया.

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button