छत्तीसगढ़

ओपी जिंदल विश्वविद्यालय के कम्प्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग के 3 छात्रों का ‘इन्टेलिपाट सोफ्टवेअर सोल्युसंस प्राइवेट लिमिटेड’ में चयन

रायगढ़। ओपी जिंदल विश्वविद्यालय, रायगढ़ के कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग (बी.टेक.-सीएसई 2022 बैच) के तीन छात्रों का ‘इन्टेलिपाट सोफ्टवेअर सोल्युसंस प्राइवेट लिमिटेड’ में चयन हुआ है। ओपीजेयू के कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग के विभागाध्यक्ष एवं कैरियर डेवलपमेंट सेंटर के निदेशक डॉ अशोक भंसाली ने बताया की ‘इन्टेलिपाट सोफ्टवेअर सोल्युसंस प्राइवेट लिमिटेड’ में तीन छात्रों का चयन ‘इनसाइड सेल्स मैनेजर’ (बी2सी सेल्स) पद पर हुआ है और कंपनी ने इन्हें रु. 5.3 लाख वार्षिक का पॅकेज ऑफर किया गया है । डॉ भंसाली ने चयनित हुए तीनो छात्रों – आयुष कुमार अग्रवाल, रितिका पाटीदार एवं स्मृति सिंह को उनकी सफलता के लिए बधाई दिया।

इंटेलीपाट सॉफ्टवेयर डेवलपर्स, आईटी प्रशासकों और अन्य पेशेवरों के लिए एक ई-लर्निंग और पेशेवर प्रमाणन कंपनी है, जिसका मुख्यालय बैंगलोर, भारत में है। इंटेलीपाट पाठ्यक्रम सामग्री के विचार और निर्माण के लिए एक अद्वितीय दृष्टिकोण को जोड़ती है। इसके बाद यह प्रशिक्षण के लिए एसएमई के साथ सहयोग करता है। इसके अलावा, यह अपने शिक्षार्थियों को आजीवन समर्थन और पाठ्यक्रम सामग्री तक आजीवन पहुंच प्रदान करता है।

ओपी जिंदल विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ आर. डी. पाटीदार ने कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग के छात्रों का ‘इन्टेलिपाट सोफ्टवेअर सोल्युसंस प्राइवेट लिमिटेड’ में चयन होने पर प्रसन्नता व्यक्त की और चयनित छात्रों को उनकी उपलब्धि के लिए बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने इस उपलब्धि के बारे में कहा की छात्रों की इस सफलता का कारण न केवल विद्यार्थियों का कठिन परिश्रम है बल्कि विभाग द्वारा सॉफ्टवेयर प्रशिक्षण कार्यक्रम , व्यक्तित्व विकास कार्यशालाएं और अद्यतन तकनीक की जानकारी देने तकनीकी कार्यशालाएं तथा विश्वविद्यालय के करियर डेवलपमेंट सेंटर का अथक प्रयास है। कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग के छात्रों की यह सफलता इन्ही प्रयत्नों का परिणाम है।

‘इन्टेलिपाट सोफ्टवेअर सोल्युसंस प्राइवेट लिमिटेड’ में चयनित तीनों छात्रों को विश्वविद्यालय के कुलसचिव श्री अनुराग विजयवर्गीय, स्कूल ऑफ़ इंजीनियरिंग के डीन डॉ पी. एस. बोकारे , स्कूल ऑफ़ मैनेजमेंट के एसोसिएट डीन डॉ एस. नायक, स्कूल ऑफ़ साइंस के असिस्टेंट डीन डॉ जी. सी. मिश्रा एवं अन्य सभी प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों ने बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

Show More

khabarbhoomi

खबरभूमि एक प्रादेशिक न्यूज़ पोर्टल हैं, जहां आपको मिलती हैं राजनैतिक, मनोरंजन, खेल -जगत, व्यापार , अंर्राष्ट्रीय, छत्तीसगढ़ , मध्याप्रदेश एवं अन्य राज्यो की विश्वशनीय एवं सबसे प्रथम खबर ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button