हिना खान ने भी दीपिका के इस गाने पर अपना डांस वीडियो शेयर किया है। हिना ने भी दीपिका की तरह डांस करने की भरपूर कोशिश की है। सोशल मीडिया पर लोग इनके लिए भी वही बातें कह रहे हैं। लोगों ने कहा है- आपकी ड्रेस, अदाएं दीपिका से कहीं ज्यादा अच्छी हैं। हालांकि, एक ने कहा- मैडम जी दीपिका की कॉपी कर ही नहीं पा रही हैं, सारी लड़कियां कन्फ्यूज्ड हैं उनसे ये डांस मूव हो ही नहीं पा रहा है। एक ने कहा- डांस मत करो बहन, देखने में टॉर्चर होता है।
Check Also
Close
- American rapper Sean Diddy’s bail plea rejectedSeptember 19, 2024