देश

SBI JOB: 12 अक्टूबर तक कर सकेंगे अप्लाई…

भारतीय स्टेट बैंक में नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए शानदार मौका आया है। एसबीआई ने प्रोबेशनरी ऑफिसर के कुल 1673 पदों पर भर्ती निकली है। जिसके लिए ग्रेजुएट कैंडिडेट SBI की ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इसमें 1600 पदों पर रेग्यूलर भर्ती और 73 पदों पर बैकलॉग भर्तियां की जाएंगी।

सैलरी
भर्ती प्रक्रिया में सिलेक्ट होने पर कैंडिडेट को हर महीने 36 हजार से लेकर 63 हजार 840 रुपए सैलरी दी जाएगी।

योग्यता
किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएट कैंडिडेट्स के साथ फाइनल ईयर में पढ़ाई कर रहे स्टूडेंट्स भी आवेदन कर सकते हैं।

Related Articles

आयु सीमा
भर्ती प्रक्रिया में 21 से 30 साल तक की उम्र के कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते है। हालांकि अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के लिए ऊपरी आयु सीमा में 5 साल, अन्य पिछड़ा वर्ग (गैर-मलाईदार परत) के लिए 3 साल, बेंचमार्क विकलांग व्यक्तियों (पीडब्ल्यूडी) – पीडब्ल्यूडी (एससी / एसटी) के लिए 15 साल की छूट दी जाएगी।

आवेदन शुल्क

सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 750 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं एससी, एसटी और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं देना है।

सिलेक्शन प्रोसेस
1600 से ज्यादा पदों पर निकली भर्ती प्रक्रिया में कैंडिडेट्स का सिलेक्शन प्रीलिम्स, मेन्स, ग्रुप एक्सरसाइज और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। इस दौरान प्रीलिम्स के रिजल्ट के आधार पर मेन्स के लिए बुलाया जाएगा। वहीं मेन्स में पास कैंडिडेट को तीसरे चरण के लिए बुलाया जाएगा।

khabarbhoomi

खबरभूमि एक प्रादेशिक न्यूज़ पोर्टल हैं, जहां आपको मिलती हैं राजनैतिक, मनोरंजन, खेल -जगत, व्यापार , अंर्राष्ट्रीय, छत्तीसगढ़ , मध्याप्रदेश एवं अन्य राज्यो की विश्वशनीय एवं सबसे प्रथम खबर ।

Show More

khabarbhoomi

खबरभूमि एक प्रादेशिक न्यूज़ पोर्टल हैं, जहां आपको मिलती हैं राजनैतिक, मनोरंजन, खेल -जगत, व्यापार , अंर्राष्ट्रीय, छत्तीसगढ़ , मध्याप्रदेश एवं अन्य राज्यो की विश्वशनीय एवं सबसे प्रथम खबर ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button