
रियाद (सऊदी अरब), एएनआइ। सऊदी अरब के एक एयरपोर्ट पर फिर से ड्रोन के जरिए आतंकी हमला किया गया, हमला दक्षिण-पश्चिम में स्थित आभा हवाई अड्डे पर हुआ है। इस घटना में आठ लोगों के घायल होने की खबर है और एक पैसेंजर विमान भी क्षतिग्रस्त हुआ है।
आतंकियों द्वारा पिछले 24 घंटों में आभा हवाई अड्डे पर इस तरह की यह दूसरी घटना है। पहले हमले में कोई हताहत की खबर नहीं थी, मगर इस हमले में 8 लोग घायल हो गए है। स्पुतनिक ने बताया कि घटना की जिम्मेदारी किसी भी आतंकी संगठन ने नहीं ली है। सऊदी स्टेट टीवी ने बताया कि ड्रोन हमले में एक नागरिक विमान भी क्षतिग्रस्त हो गया है।
स्पुतनिक ने बताया कि हूती सैन्य अधिकारियों ने बार-बार सऊदी अरब पर ड्रोन हमलों की जिम्मेदारी ली है। पिछले कई महीनों में, सऊदी में हूती विद्रोहियों द्वारा कई हमले किए गए है। जहां सरकारी बलों और विद्रोहियों के बीच संघर्ष अभी भी जारी है।”
रियाद 2015 से यमनी सरकार का समर्थन कर रहा है। वह हूती विद्रोहियों के खिलाफ हवाई, जमीन और समुद्री अभियान चला रहा है, जो बदले में अक्सर जवाबी हमले करते हैं। हूती विद्रोहियों द्वारा पहले भी सऊदी अरब के हवाई अड्डे पर हमले किए गए है। हूती विद्रोहियों ने नवंबर 2017 में रियाद के एक इंटरनेशनल हवाई अड्डे पर हमला किया था।
इस बीच, हाल के वर्षों में यमन के गृह युद्ध में सबसे घातक हमलों में से एक, रविवार को हुआ था। जहां लाहज प्रांत में अल-अनद एयरबेस पर एक मिसाइल और ड्रोन हमला किया गया था, जिसमे कम से कम 30 सैनिकों की मौत हो गई थी।
अरब न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, सऊदी अरब ने यमन के दक्षिण में एक प्रमुख सैन्य अड्डे पर हूती मिलिशिया द्वारा किए गए हमले की कड़ी निंदा की। जिसमें दर्जनों लोग मारे गए और घायल हुए थे।