Top Newsदेश

संसद के मानसून सत्र का आखिरी सप्ताह: विपक्ष की नारेबाजी के बीच लोकसभा में तीन विधेयक पारित, पूरे दिन के लिए कार्यवाही स्थगित

नई दिल्ली, एएनआइ। संसद के मानसून सत्र का यह आखिरी सप्ताह है। लोकसभा ने विपक्ष की नारेबाजी के बीच सोमवार को तीन विधेयक-  संविधान (अनुसूचित जनजाति) आदेश (संशोधन) विधेयक, 2021 सीमित देयता भागीदारी (संशोधन) विधेयक, 2021 और  डिपॉजिट इंश्योरेंस एंड क्रेडिट गारंटी कॉरपोरेशन (संशोधन) विधेयक, 2021 पारित कर दिए।

मानसून सत्र के सोमवार से अंतिम सप्ताह में प्रवेश करने के साथ ही सरकार ने वित्त मंत्रालय से संबंधित चार विधेयकों को राज्यसभा में पारित करने के लिए सूचीबद्ध किया है ताकि उन्हें संसद की मंजूरी मिल सके। राज्यसभा दोपहर दो बजे तक और लोकसभा 12.30 बजे तक स्थगित कर दी गई है। 

लोकसभा की कार्यवाही 12 बजे दोबारा शुरू हुई तब सदन पटल पर संसदीय समितियों के महत्वपूर्ण रिपोर्ट रखे गए। साथ ही नेशनल कमीशन फॉर इंडियन सिस्टम ऑफ मेडिसीन (संशोधन) विधेयक 2021 पेश किया गया।

Related Articles

स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि व ओलिंपिक में देश का मान बढ़ा रहे खिलाड़ियों को बधाई

सोमवार को दोनों सदनों की कार्यवाही शुरू की गई और भारत छोड़ो आंदोलन की शुरुआत के 79वीं वर्षगांठ पर स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि दी गई। इसके तुरंत बाद विपक्ष का हंगामा शुरू हो गया और लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही रोकनी पड़ी। कार्यवाही दोबारा शुरू होने के बाद लोकसभा में ओलिंपिक खेलों में भारत के लिए पहला एथलेटिक्स स्वर्ण पदक जीतने पर नीरज चोपड़ा और कुश्ती में कांस्य पदक जीतने पर बजरंग पुनिया को बधाई दी गई। वहीं राज्यसभा 12 बजे दोबारा शुरू हुआ लेकिन पेगासस मुद्दे को लेकर विपक्षी सांसदों की नारेबाजी के कारण दोपहर दो बजे तक सदन को स्थगित कर दिया गया।  

बता दें कि 19 जुलाई से सत्र की शुरुआत हुई है और 13 अगस्त को खत्म हो जाएगी। पेगासस, कृषि कानून, पेट्रोल डीजल की बढ़ी कीमतों पर विपक्ष का हंगामा जारी है। इस क्रम में विभिन्न दलों से अलग-अलग मुद्दों पर सोमवार को स्थगन प्रस्ताव दिए गए हैं।  सत्र के आ​खिरी सप्ताह के लिए रणनीति पर मंथन के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत विपक्ष के अन्य नेताओं ने संसद में बैठक की। 

जानें अब तक के अपडेट:- 

 लोकसभा की कार्यवाही 12 बजे दोबारा शुरू हुई तब सदन पटल पर संसदीय समितियों के महत्वपूर्ण रिपोर्ट रखे गए। साथ ही नेशनल कमीशन फॉर इंडियन सिस्टम ऑफ मेडिसीन (संशोधन) विधेयक 2021 पेश किया गया। इसके बाद सदन 12.30 बजे तक स्थगित कर दी गई।

– राज्यसभा 12 बजे दोबारा शुरू हुआ लेकिन पेगासस मुद्दे को लेकर विपक्षी सांसदों की नारेबाजी के कारण दोपहर दो बजे तक सदन को स्थगित कर दिया गया।

शुरू होते ही विपक्ष की नारेबाजी के कारण दोनों सदनों की कार्यवाही एक घंटे (12 बजे) के लिए बाधित हुई। 

– साढ़े ग्यारह बजे दोबारा लोकसभा की कार्यवाही शुरू होने पर मराठी भाषा को शास्त्रीय भाषा का दर्जा देने संबंधी सवाल पूछा गया लेकिन विपक्ष के हंगामे के कारण फिर 12 बजे तक कार्यवाही स्थगित कर दी गई। 

–  कांग्रेस के मल्लिकार्जुन खड़गे ने बताया, ‘संसद में 127वां संविधान संशोधन विधेयक 2021 सरकार लाने जा रही है। हम सभी विपक्षी पार्टियों के नेता और संसद सदस्य इस बिल का समर्थन करेंगे।’

 लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही भारत छोड़ो आंदोलन की शुरुआत के 79वीं वर्षगांठ पर स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि दी गई।

 – संसद में पहुंचे विपक्षी नेताओं ने की बैठक अंतिम सप्ताह के लिए रणनीति पर हुआ मंथन

सदन के अध्यक्ष ओम बिरला ने ट्वीट कर बताया , ‘भारत छोड़ो आंदोलन’ हमारे स्वाधीनता संग्राम की सबसे महत्वपूर्ण घटनाओं में से एक था। आंदोलन की 79वीं वर्षगांठ के अवसर पर आज सदन की ओर से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और उन सभी शहीदों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की जिन्होंने स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहूति दी।’

स्थगन प्रस्ताव का नोटिस

किसानों के विरोध प्रदर्शन को लेकर कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुडा ने राज्यसभा में स्थगन प्रस्ताव दिया है। कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने लोकसभा में ‘पेगासस प्रोजेक्ट’ मीडिया रिपोर्ट पर चर्चा के लिए स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया है। आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने दिल्ली में 9 साल की बच्ची के साथ कथित दुष्कर्म-हत्या और राष्ट्रीय राजधानी में कानून-व्यवस्था की स्थिति को लेकर राज्यसभा में शून्यकाल नोटिस दिया। 

लोकसभा में आज पेश किए जाने वाले विधेयक:- 

– नेशनल  कमीशन फॉर होम्योपैथी विधेयक, 2021 

–  नेशनल कमीशन फॉर इंडियन सिस्टम ऑफ मेडिसीन (संशोधन) विधेयक, 2021

– संविधान (127 वां संशोधन ) विधेयक , 2021 

सदन में पारित हुए ये विधेयक 

– लिमिटेड  लाइबिलिटी पार्टनरशिप (संशोधन) विधेयक, 2021

– डिपॉजिट इंश्योरेंस एंड क्रेडिट गारंटी कॉरपोरेशन (संशोधन) विधेयक 2021

संविधान (Scheduled Tribes) (संशोधन) विधेयक, 2021 

राज्यसभा में चर्चा के बाद ये विधेयक होंगे पारित 

-ट्रिब्यूनल रिफॉर्म विधेयक , 2021

– जनरल इंश्योरेंस बिजनेस संशोधन विधेयक , 2021

– एप्रोप्रिएशन (No.4) विधेयक, 2021

– एप्रोप्रिएशन (No.3) विधेयक, 2021

Show More

khabarbhoomi

खबरभूमि एक प्रादेशिक न्यूज़ पोर्टल हैं, जहां आपको मिलती हैं राजनैतिक, मनोरंजन, खेल -जगत, व्यापार , अंर्राष्ट्रीय, छत्तीसगढ़ , मध्याप्रदेश एवं अन्य राज्यो की विश्वशनीय एवं सबसे प्रथम खबर ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button