मुंबई
साउथ फिल्म इंडस्ट्री की सुपरस्टार एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु इन दिनों अलग-अलग वजहों से सुर्खियों में हैं. वो जल्दी ही अपनी अपकमिंग वेब सीरीज Citadel (सिटाडेल) में नजर आने वाली है, इसमें वरुण धवन भी उनके साथ लीड रोल हमें होंगे। Citadel को राज और डीके ने डायरेक्ट किया है। सोशल मीडिया पर इन दिनों सामंथा रुथ प्रभु की सेहत को लेकर लोगों की टेशन देखने को मिली है।
हाल ही में दिए अपने एक इंटरव्यू में सामंथा ने बताया कि सिटाडेल की शूटिंग के दौरान उन्हें चोट लग गई, जिसके कारण वो कुछ घंटों के लिए सबकुछ भूल गईं। वो अपने डायलॉग और यहां तक कि डायरेक्टर का नाम तक भूल गईं। सामंथा रुथ प्रभु ने कहा, मुझे सेट पर सिर पर चोट लगी, जिसकी वजह से करीब 2 से 3 घंटे तक मैं सब कुछ भूल गई।