
न्यूयार्क, पीटीआइ। प्रिंसपाल सिंह राष्ट्रीय बास्केटबाल संघ (एनबीए) खिताब जीतने वाली टीम का हिस्सा बनने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। उनकी टीम सैक्रामेंटो किंग्स ने मंगलवार को 2021 एनबीए समर लीग खिताब अपने नाम किया। इसी के साथ प्रिंसपाल सिंह ने इतिहास रच दिया है।
छह फुट नौ इंच का यह फारवर्ड खिलाड़ी एनबीए में किसी भी स्तर पर चैंपियनशिप खिताब जीतने वाली टीम का हिस्सा बनने वाला पहला भारतीय है। किंग्स ने मंगलवार को चैंपियनशिप मैच में बोस्टन सेल्टिक्स के खिलाफ दबदबा बनाते हुए 100-67 की जीत दर्ज की और खिताब अपने नाम किया।
एनबीए लीग के अनुसार, किंग्स टीम कई बार समर लीग खिताब जीतने वाली एकमात्र फ्रेंचाइजी भी बन गई है, जिसने 2014 में पिछला खिताब जीता था। एनबीए अकादमी के भारतीय खिलाड़ी प्रिंसपाल फाइनल में मैच के अंतिम 4:08 मिनट खेले और इस तरह उन्होंने एनबीए में खेलने वाले एक अन्य भारतीय सतनाम सिंह भामरा के साथ अपना नाम दर्ज करा लिया।
कोर्ट पर 20 वर्षीय केजर प्रिंसपाल ने किंग्स के फाइनल बकेट में बास्केटबाल डालकर दो अंक जुटाए जिससे टीम के 100 अंक हो गए। इस खिलाड़ी ने एक हफ्ते पहले चैंपियनशिप का मैच खेलकर समर लीग में पदार्पण किया था। वह उस मैच में वाशिंगटन विजर्ड्स के खिलाफ किंग्स की जीत के दौरान 1:22 मिनट खेले थे।
गुरदासपुर के गांव कादियां में जन्मे बास्केटबाल खिलाड़ी प्रिंसपाल की टीम सैक्रामेंटो किंग्स ने मंगलवार को अमेरिका में 2021 एनबीए समर लीग खिताब जीत लिया। उधर, बेटे की टीम के चैंपियन बनने पर उसके पैतृक गांव कादियां में पिता गुरमेज सिंह और माता हरदीप कौर की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। खिताब जीतने की खुशी में गांव में लड्डू बांटकर जश्न मनाया गया।