छत्तीसगढ़

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2021 का समापन

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2021 का समापन
राष्ट्रीय यातायात जन जागरूकता सड़क सुरक्षा माह का शुभारंभ दिनांक 17/01/2021 को पुलिस अधीक्षक धमतरी श्री बी.पी. राजभानू द्वारा हरी झंडी दिखाकर हेलमेट जागरूकता रैली से किया गया। इस दरमियान रूपरेखा तैयार कर धमतरी शहर ही नहीं अपितु जिले के ग्रामीण अंचलों में प्रत्येक दिवस विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिसमें आम नागरिकों, वाहन चालकों, स्कूली छात्र-छात्राओं एवं सप्ताहिक हाट बाजार में यातायात नियमों की जानकारी देकर उसका पालन करने समझाइश देते हुए जन जागरूकता पाम्पलेट वितरण किया गया। वाहन चालकों व परिचालकों का नेत्र एवं स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया। साथ ही यातायात नियमों का पालन करने वाले आम नागरिकों को गुलाब फूल देखकर प्रोत्साहित भी किया गया । इसी क्रम में यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से स्कूली छात्र छात्राओं हेतु निबंध, स्लोगन एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

  समापन के अवसर पर गांधी मैदान धमतरी में यातायात एवं विभिन्न स्कूलों के बच्चों के द्वारा यातायात जागरूकता संबंधी चित्रकला पोस्टर की प्रदर्शनी लगाई गई तथा रेड क्रॉस सोसाइटी के वॉलिंटियर्स द्वारा नुक्कड़ नाटक एवं संदीप राव व आयुषी राव द्वारा संगीत के माध्यम से समापन समारोह में उपस्थित स्कूली छात्र छात्राओं, गणमान्य नागरिकों एवं आम जनता को यातायात के नियमों की जानकारी दी गई ।

      राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2021 के समापन अवसर पर राजकीय गीत *अरपा पैरी की धार की* मनमोहक प्रस्तुति सुश्री आयुषी राव के द्वारा दी गई, तत्पश्चात उपस्थित सभी अतिथियों का पुष्पगुच्छ से स्वागत अभिनंदन किया गया। उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती सारिका वैद्य ने राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2021 के दौरान चलाये गये जन जागरूकता अभियान के संबंध में संक्षिप्त जानकारी दी गई। रेड क्रॉस सोसाइटी धमतरी श्री आकाश गिरी गोस्वामी एवं उनके साथियों द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से उपस्थित अतिथियों एवं जन समूह को यातायात जागरूकता का संदेश दिया।
    सड़क सुरक्षा माह के समापन कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक महोदय श्री बी.पी. राजभानू ने अपने उद्बोधन में उपस्थित अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि जीवन की रक्षा, सुरक्षा स्वयं के हाथों में होती है। सड़क सुरक्षा माह के दौरान धमतरी पुलिस ने आम जनता तक पहुंचने का प्रयास किया है। व्यवस्था बनाए रखने हेतु जनता की सहभागिता आवश्यक है। यातायात नियमों का पालन करके अपने साथ-साथ दूसरों की सुरक्षा में भी योगदान दे सकते हैं। साथ ही आम नागरिकों को ट्रैफिक नियमों का पालन करने अपील की गई।

   राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2021 समापन समारोह के मुख्य अतिथि डॉ श्रीमती लक्ष्मी ध्रुव, विधायक सिहावा एवं उपाध्यक्ष मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण छत्तीसगढ़ शासन ने धमतरी पुलिस को जनता की रक्षा करने के लिए ऐसे आयोजन प्रभावशाली बनाने व यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए बधाई दी। साथ ही दुर्घटना के कारणों पर प्रकाश डालते हुए आम जनता को यातायात नियमों के प्रति जागरूक होकर उसका पालन करने समझाइश दी गई।

       राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के दौरान विभिन्न समाजसेवी संस्थाएं-रेड क्रॉस सोसाइटी, लायनेस क्लब, लायंस क्लब, जेसीआई क्लब, संत कबीर सेवा संस्था, रक्तदान सेवा समिति, सुरक्षित भव फाउंडेशन, आसरा फाउंडेशन महासमुंद, स्वास्थ्य विभाग के नेत्र/स्वास्थ्य परीक्षण दल, नगर पालिक निगम के अतिक्रमण रोधी दल का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ। जिनके सहयोग से यातायात जन जागरूकता कार्यक्रम संपन्न हुआ।

समापन समारोह में उपस्थित अतिथियों के द्वारा सड़क सुरक्षा माह के दौरान यातायात नियम, सड़क सुरक्षा व्यवस्था जागरूकता हेतु अपना बहुमूल्य सहयोग प्रदान करने वाले आम नागरिकों, शासकीय जिला अस्पताल की टीम, समाजसेवी संस्थाओं के पदाधिकारी, सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की सहायता करने वाले लोगों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया तथा यातायात सड़क सुरक्षा माह के दौरान स्कूली बच्चों को प्रोत्साहित किए जाने हेतु आयोजित निबंध, स्लोगन, चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले स्कूली छात्र छात्राओं को प्रमाण पत्र एवं मोमेंटो देकर पुरस्कृत किया गया। तेजस्विनी फाउंडेशन द्वारा भी सम्मानित किया गया। सड़क सुरक्षा माह समापन कार्यक्रम मंच संचालन श्री चंद्रशेखर शर्मा द्वारा किया गया।

    पुलिस अधीक्षक श्री बी.पी. राजभानु के निर्देशन में सड़क सुरक्षा माह का क्रियान्वयन बेहतर ढंग से किया गया । पुलिस के इस सार्थक प्रयास से जिले के लोगों में यातायात नियमों के प्रति काफी जागरूकता देखी गई। यातायात प्रभारी निरीक्षक श्री गगन बाजपेई ने उपस्थित अतिथि गणों का आभार प्रदर्शित करते हुए यातायात सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान सहयोग प्रदान करने वाले विभिन्न संस्थाओं को धन्यवाद ज्ञापित किया गया ।

Show More

khabarbhoomi

खबरभूमि एक प्रादेशिक न्यूज़ पोर्टल हैं, जहां आपको मिलती हैं राजनैतिक, मनोरंजन, खेल -जगत, व्यापार , अंर्राष्ट्रीय, छत्तीसगढ़ , मध्याप्रदेश एवं अन्य राज्यो की विश्वशनीय एवं सबसे प्रथम खबर ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button