नई दिल्ली
आईपीएल 2023 में शनिवार को खेले गए दो मुकाबलों के बाद प्वाइंट्स टेबल के साथ ऑरेंज कैप और पर्पल कैप की रेस में भी काफी फेरबदल हुआ है। दिन का पहला मैच राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया। पहले आरआर के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर ने 79 रनों की शानदार पारी खेलते हुए ऋतुराज गायकवाड़ से ऑरैंच कैप छीनी। इसके कुछ देर बाद दूसरी पारी में डीसी के कप्तान डेविड वॉर्नर ने 65 रनों की पारी खेलकर अपने सिर ऑरेंज कैप सजाई। जब दूसरे मैच में ऋतुराज गायकवाड़ ने नाबाद 40 रन बनाए तो वह फिर एक बार आईपीएल 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची के टॉप पर पहुंचे और दिन के अंत तक ऑरेंज कैप उनके पास पहुंची। इस तरह एक दिन में तीन खिलाड़ियों के सिर ऑरेंज कैप सजी।
बात आईपीएल 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की करें तो सीएसके के सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गयाकवाड़ 189 रनों के साथ इस सूची में सबसे आगे चल रहे हैं। वहीं उनके पीछे डेविड वॉर्नर, जोस बटलर, काइल मेयर्स और शिखर धवन टॉप 5 में मौजूद हैं। इनके अलावा यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा और विराट कोहली तीन अन्य ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने टूर्नामेंट में अभी तक 100 रन का आंकड़ा पार किया है।
वहीं एक नजर पर्पल कैप पर डालें तो, टूर्नामेंट में पहली बार मार्क वुड से यह कैप छीनी गई है। राजस्थान रॉयल्स के स्पिनर युजवेंद्र चहल ने दिल्ली के खिलाफ 3 विकेट चटकाई थी। अब वह आईपीएल 2023 में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाजों की सूची में संयुक्त रूप से मार्क वुड के साथ पहले पायदान पर है, मगर बेहतर इकॉन्मी रेट होने की वजह से यह कैप चहल को दे दी गई है। चहल ने अभी तक टूर्नामेंट में 7.83 की इकॉन्मी से रन खर्च किए हैं, वहीं मार्क वुड का इकॉन्मी रेट 7.87 का रहा है। दोनों गेंदबाजों के नाम 8-8 विकेट हैं।