मुंबई
सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के प्रतिष्ठित सिंगिंग रियलिटी शो, इंडियन आइडल का 13वां सीजन बड़ा बेमिसाल रहा। आॅडिशन से लेकर फिनाले में पहुंचने तक, टॉप 6 फाइनलिस्ट्स ऋषि सिंह, बिदिप्ता चक्रवर्ती, चिराग कोतवाल, सोनाक्षी कर, शिवम सिंह और देबोस्मिता रॉय ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध करने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
जज हिमेश रेशमिया, नेहा कक्कड़ और विशाल ददलानी की सलाह पर अमल करते हुए इन फाइनलिस्ट्स ने शो में अपने कौशल को निखारा और 2 अप्रैल को प्रसारित हुए द ड्रीम फिनाले के दौरान अपना सबकुछ झोंक दिया। लेकिन अयोध्या के ऋषि सिंह ने अपनी अभूतपूर्व गायन प्रतिभा से भारत का दिल जीत लिया और इस सीजन के विजेता के रूप में प्रतिष्ठित इंडियन आइडल 13 की ट्रॉफी हासिल कर ली। ऋषि सिंह को सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन की ओर से 25 लाख रुपए के चेक से सम्मानित किया गया और उनके इस मुश्किल सफर को सम्मानित करते हुए, मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड, जो शो में को-प्रेजेंटिंग स्पॉन्सर है, ने भी उन्हें ब्रांड न्यू हॉट एंड टेकी ब्रेजा भेंट की।