भोपाल
मंत्रालय में आज खनिज विभाग की समीक्षा बैठक हुई। प्रदेश में इस वर्ष भी खनिज ब्लॉकों की शत-प्रतिशत नीलामी पर विभाग के कार्य की सराहना की गई। डीएमएफ फण्ड को माइनिंग प्रभावित जिले और क्षेत्रों के विकास में नियमानुसार खर्च करने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया गया। अधिकारी लक्ष्य के अनुरूप राजस्व प्राप्ति के लिए अभी से ही समन्वित प्रयास करें, ताकि निर्धारित लक्ष्यों को तय समय-सीमा में प्राप्त किया जा सके।
बैठक में प्रमुख सचिव निकुंज श्रीवास्तव, डायरेक्टर राकेश श्रीवास्तव व वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।