( अमिताभ पाण्डेय। )
भोपाल ।
पिछले कुछ वर्षों के दौरान दिवंगत हुए भोपाल शहर से पत्रकारों पर केंद्रित " पुण्य स्मरण पत्रकार " नाम पुस्तक का विमोचन आज समारोहपूर्वक किया गया।
इसमें 122 दिवंगत पत्रकारों के व्यक्तित्व के बारे में जानकारी दी गई है।
राजधानी में 10 नंबर स्टॉप के समीप स्थित आर्य समाज मंदिर महावीर नगर परिसर में आयोजित विमोचन समारोह में बड़ी संख्या में आर्य समाज के सदस्य , पत्रकार , उनके परिवारजन उपस्थित थे।
इस पुस्तक का विमोचन करते हुए मुख्य अतिथि रमेश शर्मा ने कहा कि दिवंगत पत्रकारों ने समाज के लिए जो काम किए उनको जानने के लिए यह पुस्तक बहुत अच्छा माध्यम होगी।
श्री शर्मा ने पुस्तक के संपादक चंद्रहास शुक्ल और सहयोगी संपादक पूर्णिमा दुबे का अभिनंदन किया।
इस अवसर पर अपने संबोधन में श्री शर्मा ने कहा कि आजादी के पहले और आजादी को लाने में पत्रकारों
का बहुत महत्वपूर्ण योगदान रहा । भोपाल में पत्रकारिता का इतिहास 100 साल से भी पुराना है। भोपाल में पहला हिंदी अखबार आर्य समाज से जुड़े मुन्नूलाल बिस्मिल ने निकाला था।
भोपाल में गणेशशंकर विद्यार्थी सहित अन्य क्रांतिकारी पत्रकारों का आना जाना भी लगातार चलता रहा।
कार्यक्रम में अन्य पत्रकारों ने भी अपने विचार प्रकट किया।
समारोह का समापन सभी लोगों को निशुल्क पुस्तक वितरण के साथ हुआ।