देश

केंद्रीय विद्यालय संगठन में 13,404 पदों पर निकली भर्ती…

केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) ने कुल 13404 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। ये भर्तियां केंद्रीय विद्यालयों (Kendriya Vidyalayas) में प्राइमरी टीचर (primary teacher), ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (TGT) और पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT) के अलावा नॉन टीचिंग (non-teaching posts) के कई पदों पर की जाएंगी। इन पदों पर आवेदन ऑनलाइन माध्यम में केवीएस की ऑफिशियल वेबसाइट kvsangathan.gov.in पर जाकर करना होगा।

खास तारीखें

आवेदन की शुरुआती तारीख : 5 दिसंबर 2022

Related Articles

आवेदन की आखिरी तारीख : 26 दिसंबर 2022

वैकेंसी डिटेल्स

  • असिस्टेंट कमिशनर 52
  • प्रिंसिपल 239
  • वाइस प्रिंसिपल 203
  • स्नातकोत्तर शिक्षक (पीजीटी) 1409
  • प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी) 3176
  • प्राथमिक शिक्षक (पीआरटी) 6414
  • पीआरटी (संगीत) 303
  • लाइब्रेरियन 355
  • वित्त अधिकारी 6
  • असिस्टेंट इंजीनियर(सिविल) 2
  • असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर (एएसओ) 156
  • सीनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट (यूडीसी) 322
  • जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट (एलडीसी) 702
  • हिन्दी ट्रांसलेटर 11
  • स्टेनोग्राफर ग्रेड- II 54

आयु सीमा

पीजीटी पद के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र 40 साल होनी चाहिए। वहीं टीजीटी/ लाइब्रेरियन पद के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र 35 और पीआरटी के लिए अधिकतम उम्र 30 साल होनी चाहिए। अधिकतम आयु सीमा में ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को तीन साल, एससी, एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को पांच साल और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को दस साल की छूट मिलेगी।

सिलेक्शन प्रोसेस

केवी प्राइमरी टीचर, ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर, पोस्ट ग्रेजुएट टीचर और नॉन टीचिंग पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती के लिए कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट, स्किल टेस्ट और इंटरव्यू का आयोजन किया जाएगा। चयनित उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जामिनेशन के लिए बुलाया जाएगा। यहां सफल उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी।

अप्लीकेशन फीस

सामान्य वर्ग, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस : 1000 रुपये

एससी, एसटी और दिव्यांग : कोई शुल्क नहीं

ऐसे करें आवेदन

1.उम्मीदवार केवीएस की ऑफिशियल वेबसाइट kvsangathan.gov.in पर जाएं।

2. केवीएस टीचिंग एंड नॉन-टीचिंग 2022 वैकेंसी लिंक पर क्लिक करें।

3. रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करें। इसके तहत फोटोग्राफ, सिग्नेचर और डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।

4. ऑनलाइन आवेदन शुल्क का भुगतान करें।

khabarbhoomi

खबरभूमि एक प्रादेशिक न्यूज़ पोर्टल हैं, जहां आपको मिलती हैं राजनैतिक, मनोरंजन, खेल -जगत, व्यापार , अंर्राष्ट्रीय, छत्तीसगढ़ , मध्याप्रदेश एवं अन्य राज्यो की विश्वशनीय एवं सबसे प्रथम खबर ।

Show More

khabarbhoomi

खबरभूमि एक प्रादेशिक न्यूज़ पोर्टल हैं, जहां आपको मिलती हैं राजनैतिक, मनोरंजन, खेल -जगत, व्यापार , अंर्राष्ट्रीय, छत्तीसगढ़ , मध्याप्रदेश एवं अन्य राज्यो की विश्वशनीय एवं सबसे प्रथम खबर ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button