छत्तीसगढ़

बीएसपी का उत्पादन में कीर्तिमान का दौर जारी

भिलाई
भिलाई इस्पात संयंत्र के कोक ओवन, रेल एंड स्ट्रक्चरल मिल और मर्चेंट मिल में नया कीर्तिमान रचा। कोक ओवन ने 806 ओवन पुशिंग कर दैनिक ओवन पुशिंग का एक नया रिकॉर्ड बनाया। कोक ओवन ने अपने 31 मार्च को बनाये 803 ओवन पुशिंग के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा।

उत्पादन के कीर्तिमानों के क्रम में संयंत्र के रेल और स्ट्रक्चरल मिल ने 142 वेल्डिंग ज्वाइंट और 46 वेल्डेड रेल पैनलों का उत्पादन कर नया दैनिक रिकॉर्ड बनाया। पिछले सर्वश्रेष्ठ रिकॉर्ड क्रमश: 5 जनवरी  को दर्ज 137 वेल्डिंग ज्वाइंट और 12 जनवरी  को बनाए गए 41 वेल्डेड रेल पैनलों के रिकॉर्ड को ध्वस्त किया। इसी प्रकार मर्चेंट मिल ने 13 जनवरी को 25 एमएम टीएमटी बार का 2128 टन रोलिंग कर एक नया दैनिक उत्पादन रिकॉर्ड बनाने में कामयाब हुआ। मर्चेन्ट मिल ने 12 जनवरी 2022 को दर्ज किए गए में 2082 टन रोलिंग के पिछले सर्वश्रेष्ठ रिकॉर्ड को पीछे छोड़ते हुए यह रिकॉर्ड दर्ज किया।

भिलाई इस्पात संयंत्र के निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता ने प्लांट के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ आज 14 जनवरी 2023 को कीर्तिमान स्थापित करने वाले विभागों का भ्रमण कर इन विभागों के कार्मिकों व अधिकारियों एवं संबंधित विभागों के सदस्यों को बधाई

KhabarBhoomi Desk-1

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button