खेल

रिकॉर्ड ब्रेकर अभिषेक शर्मा, T20I में 34 मैचों में ही रच दिया नया इतिहास

नई दिल्ली
नंबर-1 टी20 बल्लेबाज अभिषेक शर्मा का बल्ला न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 में जमकर हल्ला बोला। नागपुर में हुए पहले टी20 में अभिषेक ने भारत को तूफानी शुरुआत देते हुए 35 गेंदों पर 84 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। इस पारी में उन्होंने एक बार फिर चौकों से ज्यादा छक्कों की बरसात की। अभिषेक ने अपने 84 रनों में 8 छक्के और 5 चौके लगाए। इसका मतलब है कि 68 रन उन्होंने बाउंड्री से बटौरे, जो 50 प्रतिशत से भी अधिक है। उनकी इस तूफानी शुरुआत के दम पर टीम इंडिया 238 के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही। न्यूजीलैंड निर्धारित 20 ओवर में 190 रन ही बना सका और भारत 48 रनों से मैच जीत गया। अभिषेक शर्मा को उनकी इस पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया।

अभिषेक शर्मा के छोटे से ‘इंपैक्टफुल’ टी20 करियर का यह 5वां प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड था। इस 25 साल के खिलाड़ी ने अभी तक भारत के लिए 34 ही टी20 मैच खेले हैं। अगर भारत के लिए सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीतने वाले खिलाड़ियों की बात करें तो अभिषेक शर्मा टॉप-5 में अपनी जगह बनाने के बेहद नजदीक हैं। फिलहाल उन्होंने भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह की बराबरी कर ली है।

भारत के लिए T20I में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच जीतने का रिकॉर्ड विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव के नाम है। इन दोनों स्टार खिलाड़ियों ने 16-16 बार टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई है। बता दें, कोहली 2024 टी20 वर्ल्ड कप के बाद संन्यास ले चुके हैं, उनको रिटायर हुए 2 साल हो चुके हैं, मगर अभी भी कोई उनसे नंबर-1 की गद्दी नहीं छीन पाया है।

आईए एक नजर भारत के लिए T20I में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीतने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट पर डालते हैं-

16-विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव
14 – रोहित शर्मा
8- अक्षर पटेल
7- युवराज सिंह
6- हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव
5 – अभिषेक शर्मा, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल
4-तिलक वर्मा, शिखर धवन, रवि अश्विन, दिनेश कार्तिक, भुवनेश्वर कुमार, केएल राहुल

 

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button