भोपाल
रियर एडमिरल पुनीत चड्ढा, वीएसएन अपर महानिदेशक 'ए', एन.सी.सी. महानिदेशालय, नई दिल्ली बुधवार 21 दिसम्बर को भोपाल स्थित मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ एन.सी.सी. निदेशालय का निरीक्षण करेंगे।
अपर निदेशक एनसीसी भोपाल लेफ्टिनेंट कर्नल एक.के. मोहंती ने बताया कि रियर एडमिरल चड्ढा निरीक्षण उपरांत सुबह 9:30 बजे 4-एमपी (गर्ल्स) बटालियन में मीडिया प्रतिनिधियों से चर्चा करेंगे।