Top Newsदेश

राष्ट्रीय डाक्टर दिवस आज, 3 बजे चिकित्सा बिरादरी को प्रधानमंत्री मोदी करेंगे संबोधित

नई दिल्ली, एजेंसियां। National Medical Day प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को राष्ट्रीय डाक्टर दिवस के मौके पर देश के चिकित्सक बिरादरी को संबोधित करेंगे। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आइएमए) के तत्वावधान में आयोजित यह संबोधन शाम आज तीन बजे से शुरू होगा। गत रविवार को अपने रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ में प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टरों के योगदान की सराहना की थी। उसका वीडियो आज ट्वीट कर उन्होंने चिकित्सक समुदाय का अभिवादन किया और कहा कि हमारे ग्रह को स्वस्थ बनाने में उनका योगदान सराहनीय है।

प्रधानमंत्री मोदी ने इसकी जानकारी बुधवार को एक ट्वीट के जरिए दी। उन्होंने लिखा, ‘ कोविड-19 से जूझने में डॉक्टरों की ओर से किए गए प्रयासों पर देश को गर्व है। 1 जुलाई को नेशनल डॉक्टर्स डे के तौर पर मनाया जाता है। कल दोपहर 3 बजे चिकित्सक समुदाय के कार्यक्रम को संबोधित करूंगा।’

अभी कोविड-19 महामारी के संकट में IMA की ओर से दी जा रही योगदान सराहनीय है। अपनी जान की परवाह न करते हुए डॉक्टर कोविड-19 की दूसरी लहर में अग्रिम मोर्चे पर डटे रहे। इस क्रम में अब तक देश के 798 डॉक्टरों की जान चली गई। IMA के अनुसार महामारी की दूसरी लहर के दौरान दिल्ली में 128 डॉक्टरों की मौत हो गई है। इसके बाद बिहार में 115 और उत्तर प्रदेश में 79 डॉक्टर की मौत हुई है। बीते रविवार को ‘मन की बात’ कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने महामारी से जूझने में डॉक्टरों के योगदान की सराहना की थी। IMA के अध्यक्ष डॉ जे ए जयलाल (Dr JA Jayalal) ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने आश्वासन दिया है कि डॉक्टरों का सम्मान और सुरक्षा की जाएगी।

बंगाल के भूतपूर्व मुख्यमंत्री और प्रसिद्ध चिकित्सक डा. बिधानचंद्र राय की स्मृति में डाक्टर दिवस मनाया जाता है। बता दें कि हर साल 1 जुलाई को राष्ट्रीय डॉक्टर दिवस के मौके पर डॉक्टरों के योगदान का सम्मानित किया जाता है। देश में पहला राष्ट्रीय डॉक्टर दिवस जुलाई 1991 में मनाया गया था।

Show More

khabarbhoomi

खबरभूमि एक प्रादेशिक न्यूज़ पोर्टल हैं, जहां आपको मिलती हैं राजनैतिक, मनोरंजन, खेल -जगत, व्यापार , अंर्राष्ट्रीय, छत्तीसगढ़ , मध्याप्रदेश एवं अन्य राज्यो की विश्वशनीय एवं सबसे प्रथम खबर ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button