मुंबई।
बॉलीवुड के फेमस रैपर बादशाह इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। रैपर को लेकर पिछले कुछ दिनों से खबरें आ रही थीं कि वह अपनी गर्लफ्रेंड ईशा रिखी से शादी करने वाले हैं, लेकिन अब रैपर ने खुद ही इन खबरों पर प्रतिक्रिया दी है। बादशाह ने खुद ही बता दिया की सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इन खबरों का आखिर क्या सच है।
रैपर ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही उनकी और रिखी की शादी की खबरें महज अफवाह हैं। वह अभी शादी नहीं कर रहे हैं। बादशाह ने लगातार वायरल हो रही अपनी शादी की खबरों को लेकर नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने लिखा- ह्यडियर मीडिया, मैं आपका सम्मान करता हूं। लेकिन, ये तो बहुत ही बुरा है। मैं शादी नहीं कर रहा हूं। जो भी आप सब तक ये फालतू बकवास पहुंचा रहा है, उसे थोड़ा और बेहतर मसाला ढूंढने की जरूरत है। पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर ऐसे कई दावे किये जा रहे हैं कि रैपर बादशाह अपनी गर्लफ्रेंड ईशा रिखी से शादी करने वाले हैं। लेकिन, रैपर ने खुद ही अब इन खबरों को गलत बता दिया है। चर्चा है कि बादशाह, पंजाबी एक्ट्रेस ईशा रिखी को डेट कर रहे हैं। लेकिन, बादशाह या ईशा रिखी में से किसी ने अब तक अपने रिलेशनशिप में होने की पुष्टि नहीं की है। दोनों खुलकर मीडिया के सामने आने से भी बचते ही रहे हैं। क्योंकि, दोनों को अपनी पर्सनल लाइफ को अपने तक सीमित रखना पसंद है।
बादशाह शुरू से ही अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी सीक्रेटिव रहे हैं। उनके काम और सॉन्ग्स के अलावा कभी ही उन्हें लेकर कोई खबर सामने आती है। बता दें, बादशाह इससे पहले भी शादी कर चुके हैं। उन्होंने 2012 में जैस्मिन से शादी की थी। 2017 में दोनों की एक बेटी भी हुई, जिसका नाम दोनों ने जेस्मी ग्रेस मसीह सिंह रखा। लेकिन, बीच में खबरें आईं कि जैस्मिन और बादशाह अपने-अपने रास्ते अलग कर रहे हैं, लेकिन अब तक उनके तलाक पर भी उन्होंने किसी तरह का रिएक्शन नहीं दिया है। ना ही जैस्मिन ने इन खबरों पर चुप्पी तोड़ी है। ऐसे में रैपर की दूसीर शादी की खबरें उन्हें काफी परेशान कर रही हैं।