राजनांदगांव
शहर के युवा समाज सेवी राजा माखीजा को मानव अधिकार संरक्षण का प्रदेश सचिव मनोनित किया गया है। माखीजा की नियुक्ति मानव अधिकार कार संरक्षण से संबंधित मानवधिकार भारत गौरव सम्मान फांउडेशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डा. के.के द्विवेदी, डायरेक्टर रजिक खान व मुख्य राष्ट्रीय समन्चयक अर्जुन सचदेव ने की है तथा उन्हे इस पद पर ज्चाईन कराते हुए सम्मान किया गया है।
श्री माखीजा की इस उपलब्धि पर चेंबर्स आॅफ कामर्स व भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ तथा पूज्य सिंधी समाज के सभी पदाधिकारी व सदस्यों सहित समाजसेवी आलोक बिंदल, संजय रिजवानी, राजू डागा, संजय तेजवानी, गुरूमुख दास वाधवा आदि सहित अन्य ईष्ट-मित्र जनों व शुभ चिंतकों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।