छत्तीसगढ़

1 से 3 लाख आबादी वाले शहरों में रायगढ़ रहा सर्वश्रेष्ठ, दिल्ली में निगम कमिश्नर चंद्रवंशी और मिशन प्रबंधक शुभम शर्मा हुए स्पार्क अवार्ड से सम्मानित…..

रायगढ़। नगर निगम रायगढ़ आजीविका के अवसरों को बढ़ाने संबंधित उत्कृष्ट कार्य करने पर एक से तीन लाख वाले शहरों में सर्वश्रेष्ठ रहा। गुरुवार को दिल्ली में आयोजित समारोह में कमिश्नर सुनील कुमार चंद्रवंशी, मिशन प्रबंधक शुभम शर्मा, केदार पटेल को स्पार्क अवार्ड 2023-24 से सम्मानित किया गया। निगम कमिश्नर सुनील कुमार चंद्रवंशी के निर्देशन में दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत लक्ष्य से ज्यादा बेहतर कार्य किया गया। उत्कृष्ट कार्य करने के लिए ही रायगढ़ नगर निगम को स्पार्क राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए चुना गया था। अवार्ड फंक्शन के दौरान एक से तीन लाख आबादी वाले शहरों में रायगढ़ नगर निगम को सर्वश्रेष्ठ कार्य करने संबंधित घोषणा की गई। रायगढ़ नगर निगम को एक से तीन लाख जनसंख्या वाले शहरों में प्रथम पुरस्कार मिला। दिल्ली के इंडिया हैबिटाट सेंटर में आयोजित समारोह में केंद्रीय अवसान और शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल और राज्य मंत्री तोखन साहू ने निगम कमिश्नर चंद्रवंशी, मिशन प्रबंधक शर्मा एवं पटेल को स्पार्क अवार्ड से सम्मानित किया। रायगढ़ नगर निगम डे एनयूएलएम द्वारा स्वयं का व्यवसाय शुरू करने के लिए प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना अंतर्गत 3977 लोगों को बैंकों के माध्यम से लोन उपलब्ध कराया गया। इसी तरह 1171 स्व सहायता समूह का गठन किया गया है। इसमें से 985 स्व सहायता समूह को आवर्ती निधि अंतर्गत लोन उपलब्ध कराया गया। प्रधानमंत्री स्वनिधि अंतर्गत 4679 हितग्राहियों से आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें से बैंको द्वारा 4082 हितग्राहियों के लोन स्वीकृत किया गया। इसमें प्रधानमंत्री स्वनिधि अंतर्गत बैंकों द्वारा अब तक 3977 हितग्राहियों को लोन दिया गया है। डे एनयूएलएम मिशन मैनेजर शुभम शर्मा, केदारनाथ पटेल और सामुदायिक संगठन ऋषि मनहर, दीपक पटेल, मनोरमा सदावर्ती, सरिता गात्रे, माया वर्मा, निशा अग्रवाल और विशाल स्वर्णकार ने लक्ष्य के अनुरूप सराहनीय कार्य किया।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button