सूरत
राहुल गांधी आज सूरत सेशन कोर्ट में सजा के खिलाफ अपील करेंगे. दिल्ली से वो रवाना हो गए हैं. इससे पहले लोकसभा और राज्यसभा में कांग्रेस सांसद विरोध दिखाने के लिए काले कपड़ों में पहुंचे थे. हंगामे के कारण संसद के दोनों सदन दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दिए गए. उम्मीद है दोपहर तीन बजे के बाद सेशन कोर्ट का फैसला आ जाए. बीजेपी ने कांग्रेस पर हमला बोला है. किरेन रिजिजू ने इसे नौटंकी करार दिया.
राहुल गांधी के अपने आवास ने दिल्ली एयरपोर्ट से निकलने से पहले मां सोनिया गांधी और बहन प्रियंका गांधी वाड्रा उनसे मिलने पहुंची. 12.45 की फ्लाइट से वो सूरत के लिए रवाना होंगे. लगभग 2.30 तक वो सूरत पहुंच जाएंगे और बताया जा रहा है की दोपहर तीन बजे वो सूरत सेशन कोर्ट में अपने वकील के साथ पहुंचेंगे. कांग्रेस के कार्यकर्ता भी वहां पहुंच रहे हैं. हालांकि जानकारी है कि कई जगह कार्यकर्ताओं को रोका भी गया है.