
नई दिल्ली, एएनआइ। कांग्रेस नेता राहुल गांधी 9 और 10 सितंबर को जम्मू के दौरे पर रहेंगे। दो दिवसीय दौरे के दौरान वह माता वैष्णो देवी मंदिर में पूजा-अर्चना में भी शामिल हो सकते हैं। बता दें कि इससे पहले पिछले महीने वह श्रीनगर के दो दिवसीय दौरे पर गए थे। इस दौरान राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला था। उन्होंने कहा था कि वर्तमान सरकार द्वारा भारत में सभी संस्थानों पर हमले हो रहे हैं। इतना ही नहीं संविधान पर भी हमला हो रहा है। अपने संबोधन में कांग्रेस नेता ने कहा था कि वह देश को बांटने की चाहत रखने वाली ताकतों के खिलाफ लड़ेंगे।