फिल्म जगत

जवान का हिस्सा होंगे पुष्पा 2 स्टार अल्लू अर्जुन

मुंबई।

पठान के बाद शाहरुख खान की अगली फिल्म ‘जवान’ को लेकर सोशल मीडिया पर खासा बज बना हुआ है। इस बीच खबर आई है कि फिल्म में पुष्पा स्टार अल्लू अर्जुन कैमियो कर रहे हैं। उन्होंने चुपचाप सेइस की शूटिंग भी पूरी कर ली है। पठान की जबरदस्त सफलता के बाद शाहरुख खान के फैंस उनकी अगली फिल्म ‘जवान’ का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म की शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी है।

इस बीच एक बार फिर एटली के निर्देशन में बन रही जवान में पुष्पा स्टार अल्लू अर्जुन  के कैमियो की खबर तेज हो गई है। पहले खबर आई थी कि अल्लू अर्जुन ने बिजी होने की वजह से ये फिल्म रिजेक्ट कर दी थी। उनकी जगह संजय दत्त को लिया गया था। लेकिन अब खबर आई है कि पुष्पा स्टार ने जवान के लिए अपने हिस्से की शूटिंग पूरी कर ली है। इस बात की भनक किसी को कानो कान नहीं हुई। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले दिनों ही अल्लू अर्जुन ने 'जवान' के लिए कैमियो की शूटिंग खत्म कर दी है। फिल्म के टीजर के साथ इसकी भी अनाउंसमेंट होगी। टीजर को ईद 2023 पर सलमान खान की अपकमिंग फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' के साथ रिलीज किया जाएगा। जाहिर है कि एटली अपनी फिल्म को बड़े ही गुपचुप तरीके से बना रहे हैं। इसलिए मेकर्स ने एक बड़ी तगड़ी स्ट्रैटेजी बनाई है। 

बता दें कि पिछले दिनों जवान से एक क्लिप वायरल हुई थी, जिसमें शाहरुख खान बेल्ट से गुंडों की पिटाई करते नजर आ रहे थे। हालांकि कुछ घंटों बाद इस क्लिप को हटा दिया गया। बताया गया कि ये वीडियो जवान का नहीं है। उसके बाद फिल्म से एक और वीडियो बाहर आया जिसमें बताया गया कि एक्टर एक अंडरवाटर सीक्वेंस शूट कर रहे हैं। हालांकि उसको भी खारिज कर दिया गया।

KhabarBhoomi Desk-1

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button