
रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन में जनसंपर्क विभाग के आयुक्त श्री रवि मित्तल को संयुक्त सचिव के पद पर नियुक्त किया गया है। शासन द्वारा जारी आदेश के अनुसार, श्री मित्तल अब राज्य शासन में संयुक्त सचिव के रूप में दायित्व संभालेंगे।
श्री मित्तल ने जनसंपर्क विभाग में रहते हुए अपनी कार्यकुशलता, सहज व्यवहार और मीडिया के साथ समन्वय में उत्कृष्ट भूमिका निभाई है। उनकी कार्यशैली को शासन और पत्रकारिता जगत दोनों ही वर्गों ने सराहा है।
खबर भूमि समाचार पत्र के प्रधान संपादक श्री अजय दुबे ने श्री मित्तल को इस नई जिम्मेदारी के लिए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि श्री मित्तल अपने नवपद पर भी पूर्ववत ही राज्य हित और जनसेवा में सराहनीय कार्य करेंगे।






