रायपुर
भगवान महावीर स्वामी के जन्मोत्सव के अवसर पर सकल जैन समाज के द्वारा दिगंबर जैन मंदिर मालवीय रोड से शोभायात्रा निकाली गई जो सादर बाजार होते हुए दादाबाड़ी में समाप्त हुई।
शोभा यात्रा का सत्ती बाजार में कन्हैया फैंस क्लब द्वारा कन्हैया अग्रवाल के नेतृत्व में स्वागत, पूजा और पेयजल वितरण किया गया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से बसंत बागरेचा, राजेश केडिया, सुरेश बाफना, अतुल रघुवंशी, नागेंद्र वोरा, मुकुंद कागदेलवार, राजेश त्रिवेदी, राज देवांगन, रामधनी सोनी, नरेश बाफना सहित साथियों ने स्वागत किया।