विदेश

प्रियंका चोपड़ा ने लिया अमेरिकी उप-राष्ट्रपति का इंटरव्यू…

बॉलीवुड से हॉलीवुड तक का सफर तय करने वाली अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने अब एक और मुकाम हासिल किया है। अभिनेत्री ने शुक्रवार को व्हाइट हाउस का दौरा किया और डेमोक्रेटिक नेशनल कमेटी विमेंस लीडरशिप फोरम में अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस से खास बातचीत की। इस साक्षात्कार के दौरान समान वेतन को लेकर अभिनेत्री का दर्द भी छल्का। उन्होंने बताया कि उनके 22 साल के करियर में यह पहली बार है जब उन्हें मर्दों के बराबार फीस मिल रही है।

इस खास अवसर के लिए अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने पीले रंग की बैकलेस ड्रेस पहनी थी। उन्होंने वाशिंगटन डीसी, विशेष रूप से व्हाइट हाउस की कुछ तस्वीरें भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की हैं। इंस्टाग्राम स्टोरीज पर शेयर की गई तस्वीरों में वाशिंगटन स्मारक, व्हाइट हाउस और बेवरेज की झलक देखने को मिली।  

वहीं, प्रियंका का साथ देने उनके पति निक जोनस भी वहां मौजूद थे। उन्होंने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर तस्वीर साझा की है, जिसमें वह बेटी मालती के साथ न्यूयॉर्क  में समय बिताते हुए नजर आ रहे हैं। तस्वीर साझा करते हुए उन्होंने लिखा, “डैडी बेटी एडवेंचर्स इन एनवाईसी।” 

Related Articles

बता दें कि प्रियंका ने भारत के सर्वाेच्च न्यायालय के फैसले की भी सराहना की थी। दरअसल, हाल ही में अदालत ने अपने फैसले में  वैवाहिक स्थिति की परवाह किए बिना गर्भपात को वैध करार दिया था। न्यायालय ने कहा था कि एक महिला को तीसरे पक्ष से परामर्श किए बिना गर्भपात कराने के लिए “रिप्रोडक्टिव अटोनॉमी” होना चाहिए। फैसले के आने के बाद प्रियंका ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर इस कदम को प्रगतिशील बताया था। उन्होंने लिखा था, “चुनने का अधिकार। दुनिया भर में महिलाओं के लिए यह एकमात्र तरीका होना चाहिए।”

khabarbhoomi

खबरभूमि एक प्रादेशिक न्यूज़ पोर्टल हैं, जहां आपको मिलती हैं राजनैतिक, मनोरंजन, खेल -जगत, व्यापार , अंर्राष्ट्रीय, छत्तीसगढ़ , मध्याप्रदेश एवं अन्य राज्यो की विश्वशनीय एवं सबसे प्रथम खबर ।

Show More

khabarbhoomi

खबरभूमि एक प्रादेशिक न्यूज़ पोर्टल हैं, जहां आपको मिलती हैं राजनैतिक, मनोरंजन, खेल -जगत, व्यापार , अंर्राष्ट्रीय, छत्तीसगढ़ , मध्याप्रदेश एवं अन्य राज्यो की विश्वशनीय एवं सबसे प्रथम खबर ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button