Top Newsखेल

प्रीमियर लीग में जीत का खाता खोलने उतरेगी मैनचेस्टर सिटी, नोर्विच सिटी की टीम से मुकाबला

जागरण न्यूज नेटवर्क, नई दिल्ली। इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) की गत विजेता मैनचेस्टर सिटी की शुरुआत इस सत्र में कुछ खास नहीं रही थी। अपने पहले मैच में टाटनहम हाटस्पर के खिलाफ 0-1 से हार के बाद अब मैनचेस्टर सिटी की टीम अंकों का खाता खोलना चाहेगी। दूसरे मैच में शनिवार शाम को उसका सामना कमजोर मानी जा रही नोर्विच सिटी की टीम से एतिहाद स्टेडियम में होगा। नोर्विच को पहले मैच में लीग की शीर्ष टीमों में से एक लिवरपूल ने 3-0 से बुरी तरह हराया।

मैनचेस्टर सिटी के दमदार युवा मिडफील्डर फिल फुडेन इस मैच में भी पैर में समस्या के चलते खेलते नजर नहीं आएंगे। पिछले मैच में टाटनहम के खिलाफ समस्या महसूस करने वाले इल्के गुंडोगन फिट हैं और वह नोर्विच के खिलाफ मैच में उतरने को तैयार हैं। वहीं, मैनचेस्टर सिटी की टीम में रिकार्ड 100 मिलियन पाउंड (करीब 10 अरब रुपये) की मोटी रकम के साथ खेलने वाले इंग्लैंड के ही आक्रामक मिड फील्ड खिलाड़ी जैक ग्रीलिश पहले मैच में कुछ यादगार प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। ऐसे में मैनेजर पेप गार्डियोला की टीम मैनचेस्टर सिटी स्ट्राइकर की कमी से जूझ रही है, उसे इस मैच में ग्रीलिश से काफी उम्मीदें होंगी।

नोर्विच टीम की बात करें तो वह अभी तक प्रीमियर लीग के पिछले 11 मैचों में हारी है, जिससे नोíवच के मैनेजर डेनियल फार्के के लिए मैनचेस्टर सिटी के सामने राह आसान नहीं रहने वाली है। हालांकि, नोíवच की टीम मैनचेस्टर सिटी के सामने चमत्कार करने से भी पीछे नहीं रही है। साल 2019 में नोíवच की टीम ने मैनचेस्टर सिटी को 3-2 से हराया था, जबकि इन दोनों के बीच खेले गए पिछले छह मुकाबलों में तीन में मैनचेस्टर सिटी ने जीत हासिल की तो एक में नोíवच जीती है और दो ड्रा रहे हैं।

जीत के क्रम को जारी रखने उतरेगा लिवरपूल

2019-20 प्रीमियर लीग सत्र को अपने नाम करने वाली लिवरपूल ने इस सत्र में भी विजयी आगाज किया। अपने पहले मैच में लिवरपूल ने नोíवच सिटी को 3-0 से धोया और मैच को एकतरफा अंदाज से अपने नाम किया। अब शनिवार शाम को अपने घरेलू मैदान एनफील्ड स्टेडियम में भी लिवरपूल अपने प्रशंसकों के सामने बर्नले के खिलाफ जीत दर्ज करना चाहेगा। लीग के पहले मैच में मुहम्मद सलाह, डिएगो जोटा और राबर्टो फर्मिनो ने गोल दागकर लिवरपूल के मैनेजर जर्गन क्लाप की चिंताएं दूसरे मैच के लिए कुछ कम कर दी होंगी। वहीं बर्नले के मैनेजर शान डाइचे की टीम को पहले मैच में ब्राइटन के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था, जिसके चलते यह टीम भी लिवरपूल के खिलाफ अपनी पहली जीत पाने के इरादे से उतरेगी। हालांकि आकड़ों और कागज में लिवरपूल की टीम भारी नजर आ रही है। इन दोनों टीमों के बीच पिछले छह मैचों में नजर डालें तो चार में लिवरपूल और एक मैच में बर्नले ने जीत दर्ज की, जबकि एक मैच ड्रा रहा है।

Show More

khabarbhoomi

खबरभूमि एक प्रादेशिक न्यूज़ पोर्टल हैं, जहां आपको मिलती हैं राजनैतिक, मनोरंजन, खेल -जगत, व्यापार , अंर्राष्ट्रीय, छत्तीसगढ़ , मध्याप्रदेश एवं अन्य राज्यो की विश्वशनीय एवं सबसे प्रथम खबर ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button