छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में देश का वृहद रामकथा संग्रहालय बनाने की तैयारी

रायपुर

आदिवासी लोक कला अकादमी छत्तीसगढ़ संस्कृति परिषद ओर से राम कथा पर आधारित 9 दिवसीय चित्र कला शिविर शुरूआत मंगलवार को हुई। 18 जनवरी तक रोजाना सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक कला वीथिका महंत घासीदास स्मारक संग्रहालय परिसर रायपुर में होने वाले इस शिविर में देश की विविध लोक एवं आंचलिक शैलियों में पारंगत चित्रकार अपनी कला के माध्यम से राम कथा को प्रदर्शित कर रहे हैं।

शिविर में उडिया पट्ट, चेरियल पट्टम, गंजीफा, मधुबनी, चित्रकथि एवं पटुआ जैसी शैलियों में प्रहलाद महाराणा, विनय कुमार, रघुपति भट्ट, शांति देवी झा, चेतम गंगावणे, मोनी माला, बनमवर महापात्र एवं कुमकुम झा जैसे प्रसिद्ध चित्रकार रामकथा में रंग भर रहे हैं। आयोजन के संबंध में आदिवासी लोक कला अकादमी के अध्यक्ष नवल शुक्ला ने कहा कि श्रीराम व छत्तीसगढ़ का गहरा संबंध रहा है। समकालीन-पौराणिक मान्यताओं व मिथक में श्रीराम और उस काल के चरित्रों से छत्तीसगढ़ अछूता नहीं रहा। वहीं देश की विभिन्न शैलियों में रामकथा का अलग-अलग ढंग से रूपांकन और चित्रांकन होता रहा है। नवल शुक्ला ने कहा कि ऐसे आयोजन उस श्रृंखला का हिस्सा हैं, जिसके अंतर्गत पूरी रामकथा चित्रित करवाई जाएगी। जिसमें रामकथा के अलग-अलग कांड व घटनाओं को शामिल किया जाएगा। जिससे भविष्य में छत्तीसगढ़ में देश का एक वृहद रामकथा संग्रहालय बनानेयोजना को अमली जामा पहनाया जा सके।

महाराष्ट्र के सिंधु दुर्ग इलाके में रहने वाली ठाकर जनजाति को छत्रपति शिवाजी महाराज के गुप्तचर के तौर पर जाना जाता है और इस जनजाति ने चित्रकथी नाम की चित्रशैली के माध्यम से रामकथा व महाभारत कालीन कथा को सहेज कर रखा है। वर्तमान में चित्रकथी के गुरु पद्मश्री परशुराम विश्राम गंगावने ने इस शैली को संरक्षित करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उनके सुपुत्र चेतम परशुराम गंगावने बताते हैं कि चित्रकथी शैली की धरोहर के तौर पर उनके परिवार के पास 300 से 350 साल पुरानी पेंटिंग संरक्षित है। पेशे से आईटी इंजीनियर चेतम ने बताया कि पिता के साथ वह और उनके भाई एकनाथ भी इस कला के संरक्षण के लिए प्रयासरत हैं।

KhabarBhoomi Desk-1

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button