
नई दिल्ली, प्रेट्र। संसद के मानसून सत्र में कोरोना के खिलाफ लड़ाई को लेकर विपक्ष सरकार को घेरने की तैयारी में है। इस बीच, प्रधानमंत्री ने कोरोना रोधी वैक्सीन लगवाने वालों का हौसला बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि बाहु यानी बांह में वैक्सीन दी जाती है और जो इसे लेते हैं वो ‘बाहुबली’ बन जाते हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा कि देश में कोरोना के खिलाफ लड़ाई में 40 करोड़ लोगों ने टीका लगवाया है और वे ‘बाहुबली’ बन गए हैं। संसद के मानसून सत्र से पहले प्रधानमंत्री संवाददाताओं को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में ‘बाहुबली’ बनने का एक मात्र तरीका टीका लगवाना है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि कोरोना महामारी ने पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले लिया है। वह चाहते हैं कि इस मुद्दे पर संसद में उच्च प्राथमिकता के साथ सार्थक बहस हो। वह संसद के साथ ही बाहर भी इस मुद्दे पर चर्चा करने के लिए तैयार हैं।
सऊदी से बाहर जाने वालों के लिए वैक्सीन की दोनों खुराक अनिवार्य
वहीं, दूसरी ओर दुनिया के कई देश एक बार फिर कोरोना वायरस संक्रमण के प्रकोप से घिरते नजर आ रहे हैं। इसके मद्देनजर सऊदी अरब ने देश से बाहर जाने वालों के लिए कोरोना वैक्सीन की दोनों खुराक लेना अनिवार्य कर दिया है। दरअसल वायरस के बदलतेे रूपों के साथ संक्रमण के हालात भी बदल रहे हैं और ऐसी खबर आ रही है कि वैक्सीन की एक खुराक कई वैरिएंट्स से बचाव के लिए पर्याप्त नहीं है। इसलिए सऊदी से बाहर जाने वालों के लिए वैक्सीन की दोनों खुराकों को अनिवार्य कर दिया गया है। ये नए नियम 9 अगस्त से प्रभावी होंगे।