फिल्म जगत

पॉपुलर टीवी शो मीत ने पूरे किए 600 एपिसोड्स

मुंबई

जी टीवी के पॉपुलर फिक्शन शो ‘मीत’ ने अपने दर्शकों के दिलों में एक खास जगह बना ली है। इस शो ने 600 एपिसोड्स का सफर पूरा कर लिया है। शो में मीत हुड्डा का रोल निभा रहीं आशी सिंह बताती हैं, मैं इस बात को लेकर बेहद खुश और रोमांचित हूं कि इस शो ने 600 एपिसोड्स पूरे कर लिए हैं।  दूसरी ओर, शगुन बताते हैं, यह हमारे हर कलाकार और क्रू मेंबर्स की कड़ी मेहनत और लगन को दशार्ता है।

पिछले ढाई वर्षो के दौरान इस शो में मेरा सफर बड़ा शानदार रहा और इसका पूरा श्रेय शो के फैंस को जाता है। शो में मीत हुड्डा (आशी सिंह) की कहानी दिखाई जा रही है, जो समाज में औरत और मर्द के लिए बनाए अलग-अलग नियमों पर सवाल उठाती है और यह साबित करती है कि ऐसा कोई काम या जिम्मेदारी नहीं, जो एक औरत नहीं संभाल सकती! हाल के एपिसोड्स में दर्शकों ने देखा कि किस तरह मीत हुड्डा चीकू (विधान) को किडनैपर्स से बचाती है।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button