
रायपुर। शनिवार को आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए विधानसभा रोड इलाके से 8 लाख की अवैध शराब पकड़ी थी। इसमें 2000 बोतल गोवा व्हिस्की थी। बोतलों पर सेल इप मध्यप्रदेश लिखा था। इस मामले में आज पूर्व मंत्री और रायपुर से भाजपा विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने सियासी सवाल उठाया है और कांग्रेस को निशाने पर लिया है।
आबकारी अफसरों की कार्रवाई के मद्देनजर पूर्व मंत्री बृजमोहन ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा है कि अवैध शराब की कंपनी चलाने वाले पर किस मंत्री का आशीर्वाद है।
आगे उन्होंने कहा है कि अगर इस मामले की ईमानदारी से जांच कि जाएगी तो कई बड़े से बड़े रसूखदार, सफेद पोश, राजनीति से जुड़े लोग और पुलिस अधिकारियों के नाम सामने आएगे और पता चलेगा की कौन कितना मिली भगत है।
प्रदेश सरकार से न्याय व जांच उम्मीद करना बेईमानी
पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने आगे कहा कि इस मामले में प्रदेश सरकार से न्याय व जांच उम्मीद करना ही बेईमानी होगी। विधानसभा परिसर के करीब जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्र में नकली शराब बनाने की फैक्ट्री मिलने पर प्रदेश सरकार के पूर्ण शराबबंदी करने वाले वादे पर सवाल उठना लाजमी है।
कांग्रेस सरकार नहीं कर पाई शराबबंदी का वादा पूरा
उन्होंने कहा कि राजधानी रायपुर से लगे विधानसभा परिसर के पास यह स्थिति है तो पूरे प्रदेश का क्या हाल होगा, इनका अंदाज लगाया जा सकता है। कांग्रेस ने प्रदेश में सत्ता पाने के लिए पूर्ण शराबबंदी करने का वादा किया था, लेकिन लगभग तीन साल बीत जाने के बाद भी प्रदेश की कांग्रेस सरकार प्रदेश में शराबबंदी करने के बजाय घर-घर शराब पहुंचाने का कार्य कर रही है। अब तो चौक चौराहे, खाली प्लॉट ओपन बार के रूप में परिवर्तित हो गए हैं ।
बिना संरक्षण के ये मुमकिन नहीं
अग्रवाल ने आगे कहा कि पूरा शहर डिस्पोजल गिलास, पानी पाउच और शराब के खाली बॉटल से पट गया है । परिवार का, खासकर महिलाओं का सड़क पर चलना मुश्किल हो गया है ।