मध्यप्रदेश

थाना जतारा पुलिस द्वारा बड़ी माता मंदिर जतारा से घंटा चोरी करने वाले को मशरूका सहित किया गिरफ्तार

 टीकमगढ़
फरियादी बबलू अहिरवार पिता रामलाल अहिरवार उम्र 39 वर्ष निवासी बार्ड 7 जतारा ने आवेदन पत्र पेश किया कि दिनाँक 22/5/23 के रात 8.00 बजे से 12.00 बजे के बीच किसी अज्ञात चोर ने बड़ी देवी मंदिर जतारा के अंदर से 15 नग पीतल के छोटे बड़े घंटा कीमती 5-6 हजार रूपये के चोरी कर लिये है तथा दान पेटी का ताला तोड़कर रूपये चोरी कर ले गया है आवेदन पत्र पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध क्र. 170/23 धारा 457,380 ताहि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ श्री रोहित काशवानी को संपूर्ण घटनाक्रम से अवगत कराया जो मामले की गंभीरता को देखते हुये श्रीमान के द्वारा तत्काल अज्ञात चोर को पकड़कर मय चोरी गया मशरूका बरामद करने के निर्देश दिये। गये। अति. पुलिस अधी.  श्री सीताराम  व अनुविभागीय अधिकारी जतारा श्री अभिषेक गौतम के मार्गदर्शन मे अज्ञात घंटा चोर को गिरफ्तार करने तथा माल मशरूका की बरामदगी हेतु थाना जतारा से थाना प्रभारी उनि हिमांशु भिंडिया के द्वारा पुलिस टीम गठित की गई जो पुलिस टीम द्वारा अज्ञात घंटा चोर की तलाश किया।

पूछताछ किया जो सूचना प्राप्त हुई कि लाल काले रंग की एचएफ डीलक्स मोटर साइकिल क्र. यूपी 93 बीजी 0679 से एक लड़का दिनाँक 22/5/23 की शाम को बड़ी देवी माता मंदिर जतारा के आसपास चक्कर लगा रहा था। वह लड़का दिनऊ मंदिर के आसपास घूम रहा है उक्त सूचना संदेही मोटर साइकिल चालक की तलाश दिनऊ मंदिर के पास किया जो एक लड़का पुलिस को देखकर मोटर साइकिल स्टार्ट कर भागने लगा जिसे हमराही स्टाफ की मदद से रोककर नाम पता पूँछा जो अपना नाम सोहिल खाँ पिता प्यारेखा उम्र 19 वर्ष निवासी नईबस्ती मऊरानीपुर जिला झांसी उ.प्र. का होना बताया।

Related Articles

जिससे अपराध के संबंध में पूँछताछ किया जिसने जुर्म स्वीकार करते हुये बताया कि दिनांक 22/5/23 के रात 8.00 बजे बड़ी देवी माता मंदिर जतारा पर अपनी मोटर साइकिल क्र. यूपी 93 बीजी 0679 से जाकर रैकी की तथा रात 12.00 बजे मोटर साइकिल से बड़ी देवी माता मंदिर से आरीब्लेड, पिलास, पेचकश की मदद से जंजीर काटकर 15 नग छोटे बड़े पीतल के घंटा काटकर चोरी किये तथा दानपेटी का ताला तोड़कर 1980 रूपये की चोरी की जिसमे से 500 रूपया पेट्रोल व खाना मे खर्च हो गये 1480 रूपये मेरे पेट की जेब मे रखे है।

चोरी के घंटा बैग में भरकर दिनऊ मंदिर के पीछे जंगल में झाडियो मे रखे थे जिसे बरामद कराये है आरोपी के विरूद्ध अपराध प्रमाणित पाये जाने से गिरफ्तार कर जे. आर. भेजा जाता है । उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी जतारा हिमाँशु भिंडिया, उनि रवि सिंह, प्र. आर. बालकिशन श्रीवास, आर. भूपेन्द्र सिंह, आर मनोज सविता, आर. अवनीश यादव की सराहनीय भूमिका रही।

KhabarBhoomi Desk-1

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button