छत्तीसगढ़

चुनावी साल में पीएम मोदी का छत्तीसगढ़ 10 से 12 मई के बीच संभव

 रायपुर

चुनावी वर्ष में भाजपा के केंद्रीय मंत्रियों का दौरा लगातार जारी है। इस बीच 10 से 12 मई के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) का छत्तीसगढ़ दौरा हो सकता है। सात अप्रैल को छत्तीसगढ़ भाजपा के प्रदेश प्रभारी ओम माथुर और सह प्रभारी नितिन नवीन अपने दो दिवसीय प्रवास पर छत्तीसगढ़ आ रहे हैं। आठ अप्रैल को भाजपा के सभी मोर्चों की एक संयुक्त बैठक होगी जिसमें सभी मोर्चा के प्रभारी, अध्यक्ष व महामंत्री शामिल होंगे।

आगामी विधानसभा चुनाव ( CG Vidhan Sabha Chunav 2023) के मद्देनजर सभी मोर्चा प्रमुखों को सह प्रभारी नितिन नवीन का मार्गदर्शन प्राप्त होगा और आगामी कार्ययोजना पर विस्तार से चर्चा होगी। इसके अलावा छत्तीसगढ़ राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के पदाधिकारियों के साथ भी समन्वय बैठक प्रस्तावित है। गौरतलब है कि भाजपा विधायक दल ने भी प्रधानमंत्री को छत्तीसगढ़ आने के लिए आमंत्रित किया है। हालांकि विधायकों को अभी तक मिलने के लिए समय नहीं मिल पाया है।

Related Articles

होगी चुनावी चर्चा

प्रदेश भाजपा के महामंत्री ओपी चौधरी ने बताया कि प्रदेश प्रभारी और सह प्रभारी भाजपा के कोर कमेटी की बैठक में शामिल होंगे जिसमे चुनाव से संबंधित कई विषयों पर विस्तार से उनका मार्गदर्शन प्राप्त होगा। ज्ञात हो कि आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत सुनिश्चित करने के लिए पार्टी ने मैदानी स्तर पर रणनीतिक तैयारियां तेज कर दी है। अपने स्थापना दिवस के साथ ही आगामी एक माह तक पार्टी अपने कार्यक्रमों के जरिए मीनी जनाधार बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित कर रही है। ऐसे समय में प्रदेश प्रभारी व सह प्रभारी का प्रवास पार्टी की तैयारियों को और गति प्रदान करेगा।

रायपुर सांसद ने की पीएम से मुलाकात

गुरुवार को रायपुर सांसद सुनील सोनी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से सौजन्य मुलाकात की। सोनी ने बताया कि प्रधानमंत्री से सामान्य चर्चा हुई है। काफी समय बाद उनसे मिलना हो पाया है।

हर मोर्चे को मिली जिम्मेदारी

युवा मोर्चा: भाजपा चुनावी मोड में पूरी तरह से आ गई है। हर मोर्चे को अलग-अलग जिम्मेदारी दी गई है। इसमें भारतीय जनता युवा मोर्चा की ओर से सामाजिक न्याय सप्ताह के कार्यक्रमों के दौरान चिकित्सा शिविर, करियर काउंसलिंग के प्रोग्राम, सहभोज कार्यक्रम और स्वच्छता के कई कार्यक्रम 14 अप्रैल तक आयोजित किए जाएंगे।

जनजाति मोर्चा: भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा की ओर से आठ अप्रैल को सभी जिलों में आत्मनिर्भर भारत के तहत जनजातीय युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सम्मेलनों के माध्यम से जागरुक करने और रोजगार से संबन्धित योजनाओं की जानकारी देने का कार्यक्रम होंगे।

किसान मोर्चा: नौ अप्रैल को भाजपा किसान मोर्चा प्राकृतिक खेती पर जनजागरण अभियान चलाएगा। इसी तरह श्रीअन्न को लेकर शहरी क्षेत्रों में जनजागरण के लिए पैदल मार्च करेगा।

महिला मोर्चा: भाजपा महिला मोर्चा का अनुसूचित जाति की महिलाओं के साथ सहभोज का कार्यक्रम 10 अप्रैल को रखा जाएगा।

पिछड़ा वर्ग मोर्चा: पिछड़ा वर्ग मोर्चा के नेतृत्व में भाजपा 11 अप्रैल को ज्योतिबाराव फुले की जयंती का कार्यक्रम आयोजित करेगी। 12 अप्रैल को चिकित्सा शिविर और स्वच्छता के कार्यक्रम होंगे,13 अप्रैल को जलाशयों का सफाई और वृक्षारोपण किया जाएगा

अनुसूचित जनजाति मोर्चा: 14 अप्रैल को भाजपा और अजा मोर्चा के तत्त्वावधान में बाबा साहब अंबेडकर जयंती मनाई जाएगी जिसमे अंबेडकर की प्रतिमाओं को साफ करना, माल्यार्पण आदि कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

KhabarBhoomi Desk-1

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button