
अलास्का, एएनआइ। Plane crashes in Alaska: अमेरिकी राज्य अलास्का में गुरुवार को एक प्लेन क्रैश हो गया। इस घटना में प्लेन में सवार सभी 6 लोगों की जान चली गई है। अलास्का मीडिया ब्रॉडकास्ट (Alaska Public Media broadcaster) द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक, डी हैलीलैंड (De Havilland Beaver plane) केटचिकानो (Ketchikan) के टाउन में यह प्लेन क्रैश हो हुआ। रिपोर्ट के मुताबिक, यह प्लेन पानी में गिर गया। मौके पर पहुंचे दो बचाव तैराकों में से भी कोई जीवित नहीं बचा। घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
बता दें कि दुनिया के कोने-कोने से प्लेन क्रैश की खबरें आती रहती हैं। पिछले कुछ महीनों में रूस, म्यांमार सहित कई देशों से प्लेन क्रैश की खबरें सामने आई हैं। इससे पहले 10 जून 2021 को म्यांमार में सेना का एक विमान क्रैश हो गया गया था। इस हादसे में 12 लोगों की मौत की खबर सामने आई थी। रिपोर्ट के मुताबिक मृतकों में वरिष्ठ सैन्य अधिकारी भी शामिल थे। ये विमान हादसा मांडले (Mandalay) में हुआ था।