
नई दिल्ली, आइएएनएस। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने शनिवार को पेडल फार हेल्थ अभियान शुरू करने के लिए तीन किलोमीटर तक साइकिल की सवारी की। मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम से अकबर रोड तक की इस यात्रा के दौरान केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर और कानून मंत्री किरन रिजिजू ने भी उनका साथ दिया।
देश के 75 शहरों में आजादी का अमृत महोत्सव
आजादी का अमृत महोत्सव के तहत शनिवार को देशभर के 75 शहरों में एक साथ इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
आजादी का अमृत महोत्सव: लोगों को जागरूक करने के लिए पेडल फार हेल्थ अभियान शुरू
मांडविया ने ट्वीट कर कहा कि आयुष्मान भारत योजना को समर्थन देने और आजादी का अमृत महोत्सव मनाने के लिए लोगों को जागरूक करने की खातिर किरन रिजिजू और अनुराग ठाकुर के साथ पेडल फार हेल्थ अभियान शुरू किया।
मांडविया ने कहा- साइकिल चलाना स्वास्थ्य के लिए लाभदायक और पर्यावरण के अनुकूल
यह अभियान साइकिल चलाने को बढ़ावा देने में मदद करेगा और देश के लोग इससे स्वस्थ और तंदुरुस्त रहेंगे। इस अवसर पर मांडविया ने कहा कि साइकिल चलाना स्वास्थ्य के लिए लाभदायक और पर्यावरण के अनुकूल है। इससे ईधन की भी बचत होती है।