भोपाल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत के लिए राना कमलापति रेलवे स्टेशन में तैयारी पूरी हो चुकी है। स्टेशन को रेड एंड वाइट थीम पर सजाया गया है। पीएम आज दोपहर 3.15 बजे तक वंदे भारत ट्रेन को हरी झंड़ी दिखाकर रवाना करेंगे। लिहाजा सुरक्षा के मद्देनजर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 की तरफ से प्रवेश पूरी तरह बंद कर दिया गया है। केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियां समेत एमपी पुलिस अलर्ट पर है। सुबह 11 बजे से 5 बजे तक रानी कमलापति रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म 1 की तरफ से यात्रियों का प्रवेश पूरी तरह बंद रहेगा। यात्री प्लेटफार्म 5 से आवागमन कर सकेंगे। शुक्रवार को भोपाल पुलिस, प्रशासन और एसपीजी अफसरों ने एयरपोर्ट, लालपरेड, मिंटो हॉल, आरकेएमपी, बीयू में सुरक्षा मॉक ड्रिल वाहनों के काफिले के साथ सिक्योरिटी मॉक ड्रिल किया। पीएम दोपहर 2.40 से 3 बजे के बीच कुशाभाऊ सेंटर से आरकेएमपी के लिए रवाना होंगे।
यात्री बसों की डायवर्सन व्यवस्था
नर्मदापुरम, जबलपुर, छिंदवाड़ा, बैतूल की ओर से आने वाली बसें बागसेवानिया थाना तिराहा से आईसीआईसीआई बैंक तिराहा, एमरोल्ड सिटी मार्ग का उपयोग कर एम्स अस्पताल गेट नंबर 3, साकेत नगर हबीबगंज नाका होते हुए आईएसबीटी की ओर जा सकेंगी।
इन रेलगाड़ियों के बदले प्लेटफार्म
- 19483 अहमदाबाद बरौनी एक्सप्रेस प्लेटफार्म 1 के बजाए प्लेटफार्म 3 से जाएगी।
- भोपाल एक्सप्रेस प्लेटफार्म 1 की बजाए 5 से जाएगी।
- जबलपुर निजामुद्दीन सुपरफॉस्ट एक्सप्रेस प्लेटफार्म 1 की बजाए 4 से जाएगी।
- जम्मू तवी हम सफर एक्सप्रेस प्लेटफार्म 1 के बजाए 3 से जाएगी।
- हजरत निजामुद्दीन दुरंतो प्लेटफार्म 1 के बजाए 2 से जाएगी।
- चैन्नई सेंट्रल दुरंतो एक्सप्रेस प्लेटफार्म 1 के बजाए 3 से जाएगी।
- 18234 नर्मदा एक्सप्रेस प्लेटफार्म 1 के बजाए 3 से जाएगी।
- इंदौर सुपर फास्ट एक्सप्रेस प्लेटफार्म 1 के बजाए 3 से जाएगी।