कांकेर
पखांजुर थाना क्षेत्र अंर्तगत ग्राम डिटोमेट से जानकीनगर पिव्ही नंबर 45 पहुंच मार्ग पर नक्सलियों के परतापुर एरिया कमेटी ने बैनर टांग कर उत्तर बस्तर के बेरोजगार युवाओं को पुलिस वालों से सावधान रहने तथा पुलिस के लालच में नही आने की बात बैनर में लिखी गई है।
उल्लेखनिय है कि बस्तर संभाग के नक्सल प्रभावित इलाकों में जब से पुलिस कैंप का विस्तार और वहां पर मूलभूत सुविधाओं का विस्तार हो रहा है तथा नक्सल गतिविधियों से परेशान ग्रामीण भी इसका समर्थन कर रहे हैं, इससे नक्सलियों का इलाका सिकुड?े लगा है, यह बैनर भी इसकी तस्दीक कर रहा है।